रायपुर: छत्तीसगढ़ की रेल समस्या, मांगों और मुद्दों को लेकर छत्तीसगढ़ राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. दरअसल छत्तीसगढ़ में लगातार ट्रेनें रद्द होने से यात्री परेशान हो रहे हैं. छत्तीसगढ़ में एक महीने में 49 ट्रेनें रद्द हुईं हैं. यात्रियों को रिफंड के लिए भी घंटों लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है.
रेल मंत्री से मिलीं सांसद सरोज पांडे : सांसद सरोज पांडेय ने केंद्रीय रेल मंत्री से मुलाकात की जानकारी देते हुए कहा " मंत्री से प्रदेश की जनता की रेलवे से जुड़ी कई मांगों और प्रदेश के सभी स्टेशनों में यात्री सुविधाओं की समीक्षा और इनकी बढ़ोतरी को लेकर विस्तार से चर्चा की. दुर्ग के स्थानीय निवासियों की लंबे समय से मांग थी कि बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस को दुर्ग से चलाया जाए. नौतनवा एक्सप्रेस दुर्ग से नौतनवा के बीच सप्ताह में मात्र 2 दिन चलती है, उसे रोज चलाया जाए. मंत्री ने आश्वासन दिया और सम्बंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं. 8 और 9 मई को कोरबा, मरवाही, पेंड्रा के दौरे में स्थानीय जनता ने रेलवे से सम्बंधित कई समस्याओं से अवगत कराया. कई मांगें रखी थीं."
केंद्रीय रेल मंत्री का छत्तीसगढ़ ओडिशा दौरा रद्द: केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव 14 मई को ओडिशा और छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाले थे. निजी कारणों से रेल मंत्री को अपना यह दौरा कैंसिल करना पड़ा. 14 मई को रेल मंत्री अंबिकापुर, कोरबा और रायपुर के अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक करेंगे.
ये भी पढ़ें: क्या भूपेश सरकार कोयला परिवहन में लगी माल गाड़ियों का परिचालन कर सकती है बंद ?
छत्तीसगढ़ में 1 महीने में 49 ट्रेनें रद्द: पिछले 1 महीने में प्रदेश भर में 49 ट्रेनें रद्द हुईं हैं. अप्रैल-मई महीने में गर्मी की छुट्टी के समय अक्सर लोग अपने गांव या बाहर घूमने जाते हैं. ऐसे में लगातार ट्रेनें कैंसिल होने से यात्रियों में काफी गुस्सा है. कैंसिल ट्रेनों के रिफंड के लिए भी यात्रियों को जूझना पड़ रहा है.
रद्द होने वाली ट्रेनों की सूची
- दिनांक 21 मई, 2022 को अहमदाबाद से चलने वाली 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी
- दिनांक 22 मई, 2022 को हावड़ा से चलने वाली 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी
- दिनांक 20 मई, 2022 को पोरबंदर से चलने वाली 12949 पोरबंदर-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी
- दिनांक 22 मई, 2022 सांतरागाछी से चलने वाली 12950 सांतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
- दिनांक 21 मई, 2022 उदयपुर से चलने वाली 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी
- दिनांक 22 मई, 2022 शालीमार से चलने वाली 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
देरी से रवाना होने वाली ट्रेनों की लिस्ट
- दिनांक 22 मई, 2022 को हावड़ा से चलने वाली 12810 हावड़ा-मुंबई मेल 02 घंटे देरी से रवाना होगी
- दिनांक 21 मई, 2022 को साईंनगर शिरडी से चलने वाली 22893 साईनगर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी
- दिनांक 21 मई, 2022 को पुणे से चलने वाली 12221 पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी
परिवर्तित मार्ग से रवाना होने वाली गाड़ियां
दिनांक 21 मई, 2022 को कामाख्या से चलने वाली 22512 कामाख्या-कुर्ला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दुर्गापुर-आसनसोल जंक्शन-चांडिल जंक्शन-सिनी-चक्रधरपुर होकर रवाना होगी.