रायपुर: रायपुर:कोयला घोटाला मामले में छत्तीसगढ़ में ईडी एक बार फिर छापेमारी कर रही है. ये छापेमारी ऐसे समय में हो रही है जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता, राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी में जुटे हैं. इस बार ईडी कांग्रेस के नेताओं के घर सुबह 5 बजे से पहुंची है. इसमें कांग्रेस प्रदेश कोषाध्यक्ष राम गोपाल अग्रवाल के अनुपम नगर में, कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह के डंगनिया, श्रम कल्याण विभाग के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल के अवंती विहार स्थित निवास में, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के रायपुर स्थित निवास में, प्रभारी महामंत्री प्रदेश कांग्रेस रवि घोष और कांग्रेस के युवा नेता विनोद तिवारी समेत कई नेताओं के यहां ईडी ने दबिश दी है.
ईडी के छापे पर भूपेश बघेल ने ट्वीट कर निशाना साधा है. उन्होंने कहा "छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष, पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष और एक विधायक सहित मेरे कई साथियों के घरों पर आज ईडी ने छापा मारा है. चार दिनों के बाद रायपुर में कांग्रेस का महाधिवेशन है. तैयारियों में लगे साथियों को इस तरह रोककर हमारे हौसले नहीं तोड़े जा सकते."इसी के साथ सीएम ने एक और ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है.भारत जोड़ो यात्रा' की सफलता से और अडानी की सच्चाई खुलने से भाजपा हताश है. यह छापा ध्यान भटकाने का प्रयास है। देश सच जानता है। हम लड़ेंगे और जीतेंगे ".
सरकार ने ईडी को बनाया बड़ा हथियार:छत्तीसगढ़ में ईडी की दबिश के बाद दिल्ली में कांग्रेस ने प्रेस वार्ता कर निशाना साधा है. जयराम रमेश ने कहा कि ''ईडी के अधिकारों को लेकर जब सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आया था तब 3 अगस्त 2022 को 17 पार्टियों ने एक संयुक्त बयान दिया था कि सुप्रीम कोर्ट का निर्णय हमारे लोकतंत्र के लिए बहुत खतरनाक है, क्योंकि पीएमएलए के संशोधन के माध्यम से ईडी को जो अधिकार दिए गए हैं, वह हानिकारक हैं, लोकतंत्र के खिलाफ हैं. यह एक हथियार है किसी भी सरकार के पास जो विपक्षी पार्टियों के खिलाफ इस्तेमाल किया जा सकता है और इस्तेमाल किया गया है.''