छत्तीसगढ़

chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में शीतलहर के कारण बढ़ी ऊनी कपड़ों की मांग, बाजार में रौनक

By

Published : Dec 22, 2021, 7:15 PM IST

Updated : Dec 22, 2021, 8:36 PM IST

छत्तीसगढ़ में बीते 4 दिनों से ठंड में बढ़ोतरी दर्ज की जा (cold wave in Chhattisgarh) रही है. ठंड बढ़ने के कारण ऊनी कपड़ों के दुकानों में रौनक लौट (Demand for woolen clothes increased) आई है. गर्म कपड़ों की बिक्री बढ़ गई है.

Demand for woolen clothes increased due to cold wave in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में बढ़ी ऊनी कपड़ों की मांग

रायपुरः राजधानी सहित पूरे प्रदेश में पिछले 4 दिनों से रिकॉर्डतोड़ ठंड से लोग परेशान (cold wave in Chhattisgarh) हैं. ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों के साथ-साथ अलाव का सहारा ले रहे हैं. शीतलहर के कारण कई इलाकों में ओस और घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग की मानें तो 24 घंटे के दौरान प्रदेश के तापमान में खास परिवर्तन की संभावना (Bitter cold in raipur) नहीं है. बात अगर गर्म कपड़ों की करें, तो जिस तेजी से ठंड पड़ रही है. उससे उलन मार्केट में रौनक लौट (Demand for woolen clothes increased) आई है.

शीतलहर के कारण बढ़ी ऊनी कपड़ों की मांग

यह भी पढ़ेंःबस्तर में ठंड का कहर, दंतेवाड़ा में शीतलहर से जन जीवन प्रभावित

गर्म कपड़ों के बाजार में रौनक

राजधानी रायपुर के कुछ जगहों पर वूलन मार्केट नवंबर माह से सज गए(Increased demand for cold clothes in Raipur) हैं. लेकिन दुकानों पर रौनक नहीं थी और ठंड भी कम था. जिसके कारण दुकानदारों में मायूसी छाई हुई थी. हालांकि पिछले 4 दिनों से प्रदेश में ठंड बढ़ने के कारण वूलन दुकानों में रौनक वापस लौट आई है. दुकानदारों में भी खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. दुकानदारों ने उम्मीद जताई है कि आगामी दिनों में अच्छी कमाई होगी. बाजार में भीड़ देखने को मिलेगी और व्यापार भी अच्छा होगा.

ठंड से अभी नहीं मिलेगी राहत

मौसम विभाग के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा (Meteorological Department Meteorologist HP Chandra) बताते हैं कि उत्तर से ठंड और शुष्क हवा आने के कारण रविवार को सरगुजा संभाग में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी. सोमवार को मध्य छत्तीसगढ़ में और मंगलवार को बस्तर संभाग में 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग ने बताया कि पूरे छत्तीसगढ़ में शीतलहर के साथ ठंड बढ़ गई है. प्रदेश के उत्तरी भाग में कुछ स्थानों पर ओस जमने की भी खबर है. फिलहाल आने वाले 24 घंटे में तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.

Last Updated : Dec 22, 2021, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details