छत्तीसगढ़

chhattisgarh

raipur crime news: अभनपुर में महिला की मिली लाश, माना मर्डर केस में 6 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 6, 2022, 6:52 PM IST

Updated : Sep 7, 2022, 3:02 PM IST

Crime incident increased in Raipur रायपुर में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को अभनपुर में महिला की लाश मिली है. जबकि माना मर्डर केस में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है.raipur crime news

raipur crime news
रायपुर में क्राइम का ग्राफ

रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर क्राइम का गढ़ बनता जा रहा है (mana Murder accused arrested ). यहां 24 घंटे में हत्या के दो मामले सामने आए. पहली घटना माना की है. माना मर्डर केस में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

वहीं दूसरी घटना अभनपुर की है. यहां एक महिला की लाश मिली है. पुलिस महिला की लाश को जब्त कर जांच में जुट गई है. मृतिका के गले और हाथ में चोट के निशान हैं. पुलिस हत्या की आशंका जाहिर कर रही है. पुलिस पोस्टमार्टम के लिए लाश भेज चुकी है (Woman dead body found in Abhanpur).

रायपुर में क्राइम का ग्राफ

माना मर्डर कांड के 6 आरोपी गिरफ्तार:रायपुर के माना में सोमवार को एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. इस केस में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. माना मर्डर कांड में कई आरोपी अभ भी फरार हैं. पुलिस उनकी पतासाजी में जुट गई है.

रायपुर एसएसपी ने किया खुलासा: रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने पूरे मामले को खुलासा करते हुए बताया कि रविवार की देर रात मृतक अपने दोस्त के साथ माना स्थित रेस्टोरेंट गया था. वहां के वर्करों के साथ उसका किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद उसे सुबह रोस्टोरेंट के वर्करों ने उठा लिया और अपने साथ कार में लेकर गए. फिर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

विवाद वाले रेस्टोरेंट को किया गया सील :पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वही हिस्ट्रीशीटर रवि साहू फरार बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक रवि साहू के कहने पर उसके गुर्गों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. स्थानीय लोगों के विरोध प्रदर्शन के बाद अतिरिक्त तहसीलदार डॉक्टर अंजलि शर्मा ने रेस्टोरेंट को सील कर दिया है. अंजलि ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि रवि साहू के आर एस रेस्टोरेंट में फूड लाइसेंस नहीं है. जिसकी वजह से उसके रेस्टोरेंट को सील किया गया है. अवैध रूप से शराब बिक्री को लेकर कहा कि हमें कुछ फोटोग्राफ्स मिले हैं. उसे हम आबकारी विभाग को शेयर करेंगे. आगे की कार्रवाई आबकारी विभाग की ओर से की जाएगी.

ये भी पढ़ें:रायपुर में फिर मर्डर: 14 दिन में 7 वीं हत्या

अभनपुर में महिला की लाश मिलने से मची सनसनी:अभनपुर में जिस महिला की लाश मिली है. उसका नाम लता साहू बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक मृतिका के गले और हाथ पर चोट के निशान हैं. बताया जा रहा है कि मृतिका का पति किसी काम से शहर के बाहर गया था. इस दौरान उसकी लाश मिली. महिला के परिजन उसका अंतिम संस्कार कर रहे थे. तबी पुलिस ने श्मशान घाट से महिला का शव जब्त किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. इस केस में महिला के जेठ पर पुलिस को शक है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Sep 7, 2022, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details