छत्तीसगढ़

chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारियों के बढ़ाए गए पद, 920 पदों पर होगी भर्ती

By

Published : May 14, 2023, 1:00 PM IST

छत्तीसगढ़ में आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारियों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा फैसला लिया है. अब इनके पदों की संख्या 366 से बढ़ाकर 920 कर दी गई है. व्यवसायिक परीक्षा मंडल के माध्यम से भर्ती होगी.

ITI Training
आईटीआई प्रशिक्षण

रायपुर: आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारियों के लिए सीएम भूपेश ने बड़ा फैसला लिया है. अब इन अधिकारियों के पद की संख्या बढ़ाकर 920 कर दिया गया है. पहले इनके पदों की संख्या 366 थी. ऐसे में अब प्रशिक्षण अधिकारियों के 920 पदों पर भर्ती की जाएगी. संचालक रोजगार प्रशिक्षण ने इस बारे में संशोधित विज्ञापन जारी किया है. जो अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं, उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है. प्रशिक्षण अधिकारी पद के लिए छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है.ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 8 मई से शुरू हो चुकी है.छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल के माध्यम से इन पदों पर भर्ती होगी.

इन पदों पर होगी भर्ती: विभाग की ओर से प्रशिक्षण अधिकारियों की भर्ती के लिए जारी विज्ञापन में इलेक्ट्रिशियन के 51 पदों को बढ़ाकर 90 कर दिया गया है. कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के 86 पदों को बढ़ाकर 242 किया गया है. जबकि कारपेंटर के 2 पदों को बढ़ाकर 9 कर दिया गया है. टर्नर के 6 पदों को बढ़ाकर 10 और फिटर के 48 पदों को बढ़ाकर 100 कर दिया गया है. वहीं, मैकेनिक ट्रैक्टर के 2 पद को बढ़ाकर 3 और मैकेनिक डीजल के 32 पद को बढ़ाकर 90 किया गया है. मैकेनिक मोटर व्हीकल के 5 पद को बढ़ाकर7, वर्कशॉप कैल्युलेशन एवं इंजीनियरिंग ड्रॉइंग के 72 पद को बढ़ाकर 234 पद और वायरमैन के 2 पद को बढ़ाकर 6 कर दिया गया है. इसके साथ ही वेल्डर के 30 पद को बढ़ाकर 89, शीट मेटल वर्कर के 1 पद को बढ़ाकर 3, सिविंग टेक्रॉलाजी के 6 पद को बढ़ाकर 12 और हॉस्पिटल हाउस कीपिंग के 2 पदों को बढ़ाकर 4 कर दिया गया है.

  1. प्री वेडिंग शूट लड़कियों के भविष्य के लिए खतरनाक: किरणमयी नायक
  2. Durg News: यात्री बस में गांजे के पैकेट में मिला 13 करोड़ का सोना
  3. Mothers Day 2023: क्या आप अच्छी मदर हैं !

इन्हें मिलाकर कुल 920 पद: इंफॉरमेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्रॉलाजी सिस्टम मेंटेनेंस के 1 पद, ड्राइवर कम मैकेनिक के 6 पद, ड्राफ्ट्समेन मैकेनिकल के 1, मशीनिष्ट के 4, मशीनिष्ट ग्राइंडर के 1 पद, मेसन (बिल्डिंग कंस्ट्रक्टर) के 1, मैकेनिक रेफ्रिजेरेशन एंड एयर कंडीशनर के 2, सेक्रेटेरियल प्रेक्टिस (अंग्रेजी) के 2, एम्लायबिलिटी स्किल के 3 पद को रखा गया है. इन्हें मिलाकर कुल 920 पदों पर भर्ती की जाएगी. http://vyapam.cgstate.gov.in पर विस्तार से पूरी जानकारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details