छत्तीसगढ़

chhattisgarh

BJP strike in Raipur: केंद्रीय मंत्री से करेंगे स्मार्ट सिटी के कामों में अनियमितता की शिकायत

By

Published : Jan 11, 2023, 1:55 PM IST

भाजपा कार्यकर्ता रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड (आरएससीएल) के कामों में अनियमितता आरोप लगाते अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. BJP strike in Raipur अनियमितता की शिकायत और उसकी जांच की मांग को लेकर भाजपा के नेता बुधवार को दिल्ली जाकर केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री (Union Minister) हरदीप पुरी से की शिकायत करेंगे.

BJP strike in Raipur
मशाल रैली निकालते भाजपाई

मशाल रैली निकालते भाजपाई

रायपुर:राजधानी के एजुकेशन हब साइंस कॉलेज मैदान के सामने चौपाटी बनाने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी हड़ताल पर बैठी है. BJP strike in Raipur भाजपाई अलग अलग अंदाज में प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार रात मशाल रैली निकालकर एजुकेशन ऑफ से चौपाटी हटाने की मांग की गई. भाजपा ने स्मार्ट सिटी लिमिटेड (आरएससीएल) के 176 में से 148 कामों में अनियमितता, भ्रष्टाचार और तय मानक के अनुरूप काम नहीं करने का आरोप लगाया है. इसकी शिकायत दिल्ली जाकर केंद्रीय मंत्री से करने का निर्णय लिया गया है. Union Minister



भाजपा के 26 पार्षद भी जाएंगे दिल्ली:भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री राजेश कुमावत ने बताया कि "आज शाम 5 बजे केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात करने, राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय, सांसद सुनील सोनी, शहर जिलाध्यक्ष जयंती पटेल समेत भाजपा के 26 पार्षद दिल्ली जा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री से शिकायत करने के बाद केंद्रीय एजेंसी से जांच की मांग करेंगे, साथ ही स्मार्ट सिटी के कार्यों में अनियमितता और भ्रष्टाचार के दस्तावेज सौपेंगे."

केंद्रीय मंत्री को सौंपेंगे स्मार्ट सिटी की रिपोर्ट:पूर्व मंत्री राजेश मूणत कहा कि "रायपुर स्मार्ट सिटी के लिए केंद्र सरकार राशि दे रही है, जिसे स्मार्ट सिटी लिमिटेड एक पंजीकृत सरकारी संस्था द्वारा खर्च करना है. यह राशि केंद्र सरकार के तय मानक के अनुसार कार्य करने के लिए है. मगर रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड मनमाने तरीके से काम कर रही है. इसे लेकर भाजपा ने स्मार्ट सिटी के कार्यों की पूरी जानकारी एकत्रित की है, जिसे केंद्रीय मंत्री को सौंपा जाएगा."

बालोद में पीएम आवास योजना पर सियासी संग्राम, बीजेपी का बघेल सरकार के खिलाफ आंदोलन का एलान

स्मार्ट सिटी सीईओ पर नगर निगम का नियंत्रण नहीं:राजेश मूणत ने बताया "रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड में दो प्रकार की कमेटी है. एक कमेटी सलाहकार कमेटी है, जिसके अध्यक्ष सांसद सुनील सोनी है, जबकि वर्किंग कमेटी के अध्यक्ष सीईओ हैं. सीईओ पर नगर निगम का कोई नियंत्रण नहीं है, बावजूद इसके राज्य सरकार और नगर निगम के प्रभाव में सलाहकार कमेटी के निर्देशों को दरकिनार कर निर्माण कार्य किए जा रहे है. इसकी कई बार सांसद सुनील सोनी ने भी शिकायत की है. वर्तमान में साइंस कॉलेज मैदान परिसर के बाहर चौपाटी निर्माण का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है."

चौपाटी के विरोध में भाजपा ने निकाली मशाल रैली:एजुकेशन हब से चौपाटी हटाने की मांग को लेकर मंगलवार को नंदकुमार साय और धरमलाल कौशिक सहित हजारों युवाओं ने भाग लिया. धरनास्थल से निकलकर विश्विद्यालय के मुख्यद्वार के सामने से घूमकर नालंदा परिसर के सामने से वापस पंडाल पहुंचे हजारों युवा जलती मशाल हाथ मे लिए नारेबाजी करते रहे. इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा" यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा, जब तक यह गूंगी, बहरी सरकार जाग नहीं जाती."

ABOUT THE AUTHOR

...view details