छत्तीसगढ़

chhattisgarh

अचानकमार टाइगर रिजर्व में शुरू हुई वन्य प्राणियों की गणना

By

Published : Jun 2, 2021, 5:17 PM IST

wildlife-census-started-in-achanakmar-tigers-reserve-in-mungeli

अचानक टाइगर रिजर्व में बुधवार से वन्य जीवों की गणना शुरु हुई. इस काम के लिए वन विभाग ने टीम गठित की है. वनकर्मी पहले तीन ट्रेल और उसके बाद तीन ट्रांजिट लाइन पर चलकर वन्य प्राणियों की गणना करेंगे.

मुंगेली:प्रदेश के सबसे बड़े टाइगर रिजर्व में शामिल जिले के अचानक टाइगर रिजर्व (Achanakmar Tigers Reserve Mungeli) में बुधवार से वन्य प्राणियों की गणना (wildlife census) का काम प्रारंभ हो गया है. ये गणना एटीआर प्रबंधन की ओर से पैदल चलकर करवाई जा रही है. इसके लिए गणना में लगे वनकर्मी पहले तीन ट्रेल और उसके बाद तीन ट्रांजिट लाइन पर चलकर वन्य प्राणियों के पैरों के निशान, पेड़ों में खरोंच और मल देखेंगे. जिस जगहों पर ये चीजें नजर आएंगी, उन स्थानों को चिन्हांकित कर उसे प्रारुप में भरेंगे. जिसके बाद रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय भेजी जाएगी.

कोरोना की वजह से हुई देरी

अचानकमार टाइगर रिजर्व में 19 गांवों के विस्थापन का काम शेष है. इन गांवों में कोरोना का प्रकोप बढ़नें की वजह से गणना का काम रोक दिया गया था. अब स्थिति में सुधार होने के बाद बुधवार यानी कि 2 जून से लेकर 8 जून तक गणना का काम शुरू किया गया है.

अचानकमार टाइगर रिजर्व के जंगलों में लगी भीषण आग

साल में दो बार होती है गणना

एनटीसीए यानी कि नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (national tiger conservation authority) की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक देश के सभी टाइगर रिजर्व में साल में दो बार गणना करना है. गणना का ये काम ठंड और गर्मी के सीजन में किया जाता है. ट्रेल लाइन के अंतर्गत मांसाहारी और ट्रांजिट लाइन में शाकाहारी वन्यप्राणियों की गणना की जाएगी.

जैव विविधता से भरा टाइगर रिजर्व

मैकल पर्वत श्रृंखला पर 553.286 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में अचानकमार टाइगर रिजर्व फैला हुआ है. इस टाइगर रिजर्व में जैव विविधता पाई जाती है. यहां पर बाघ, तेंदुआ, गौर, उड़न गिलहरी, जंगली सूअर, बायसन, हिरण, भालू, सियार, चिकारा, लकड़बग्घा सहित 50 तरह के स्तनधारी जीव पाए जाते हैं. वहीं 200 से भी अधिक विभिन्न प्रजातियों के पक्षी पाए जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details