छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Koriya Crime news : कोरिया के उमझर में पत्नी की हत्या, चरचा पुलिस ने पति को किया अरेस्ट

By

Published : Sep 21, 2022, 11:50 AM IST

Updated : Sep 21, 2022, 12:51 PM IST

कोरिया के उमझर में पत्नी की हत्या, चरचा पुलिस ने पति को किया अरेस्ट
कोरिया के उमझर में पत्नी की हत्या, चरचा पुलिस ने पति को किया अरेस्ट ()

Koriya Crime news कोरिया के उमझर में पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पत्नी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि वो नशे के लिए उससे पैसा मांग रही थी. इस बात से नाराज होकर आरोपी ने पत्नी पर जानलेवा हमला किया.जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

कोरिया : जिले के चरचा थाना अंतर्गत ग्राम उमझर में शराब पीने के बाद पति पत्नी का आपस मे विवाद हो गया. विवाद के बाद गुस्से में आकर पति ने अपनी पत्नी पर प्राणघातक हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो (Man murders wife in Amjhar village) गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद चरचा पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है. पूरे मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी चरचा उपनिरीक्षक अनिल कुमार साहू ने बताया कि ''15 सितम्बर 2022 को आरोपी लालमन अपनी पत्नी के साथ जंगल से खुखरी उठाकर लाया था. जिसे उसकी पत्नी बेचकर शराब पी ली.लड़खड़ाते हुए शाम को घर आई और दरवाजा के पास गिर गई. जिसे आरोपी घर अंदर उठाकर ले गया.''

शराब की आदी थी पत्नी : 16 सितम्बर 2022 को भी मृतिका सुबह 7:00 बजे शराब पीकर घर आई.लालमन को शराब पीने जाने लिये जिद करने लगी.पति के मना करने पर मृतिका ने लालमन सारथी के साथ विवाद किया. जिस पर गुस्से में आकर लालमन ने पत्नी सुनिता सारथी को बांस के लाठी से पीटा जिसके कारण उसकी मौत हो गई.Koriya Crime news

ये भी पढ़ें -मनेंद्रगढ़ में 6 महीने से फरार आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट : बैकुण्ठपुर SP के मार्गदर्शन में टीम गठित कर आरोपी लालमन सारथी को धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल बांस के डंडे को जब्त कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया (Charcha police station of Koriya district ) है.

Last Updated :Sep 21, 2022, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details