छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया जिले के बैकुंठपुर में महिला अधिकारियों का है जलवा, हर क्षेत्र में खुद को किया साबित

women officers in Baikunthpur महिला अधिकारियों के बारे में अगर आपकी राय अलग हैं. तो बैकुंठपुर की इन अधिकारियों के बारे में जान लीजिए. आपकी राय बदल जाएगी.

women officers in Baikunthpur
बैकुंठपुर में महिला अधिकारियों का है जलवा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 18, 2023, 10:23 PM IST

Updated : Nov 20, 2023, 9:20 AM IST

कोरिया: बैकुंठपुर की महिला अधिकारियों ने वो कर दिखाया है जो समाज के लिए मिसाल है. महिला वर्ग के लिए गर्व की बात है.बात जब महिला अधिकारियों की होगी और इनकी चर्चा नहीं होगी तो वो बात अधूरी रहेगी. आइये जानते हैं गर्व करने वाली महिला अधिकारियों के बारे में.

हर क्षेत्र में अव्वल:छत्तीसगढ़ में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भी महिला अधिकारी हैं. उनका नाम रीना बाबा साहेब कंगाले हैं. शिखा राजपूत सरगुजा संभाग का दारोमदार लेकर काम कर रही हैं. उप जिला निर्वाचन अधिकारी के पद पर बैकुंठपुर में नंदिनी साहू हैं. जिन्होंने पूरे मेहनत के साथ चुनाव के सभी कामों को पूरा किया. कोई नोटशीट तैयार करनी हो या फिर किसी फाइल को अपडेट करना हो. हर क्षेत्र में खुद को साबित किया.

हर काम में माहिर: रिटर्निंग अधिकारी अंकिता सोम का जिक्र भी जरूरी है.चुनाव आयोग के हर काम को इन्होंने बखूबी निभाया. नोमिनेशन कराने की हर प्रक्रिया को बिना किसी लाग लपेट के किया. चुनाव आयोग के आदेश-निर्देश का पालन किया. हर छोटे और बड़े काम को पूरी ही जिम्मेदारी से निभाया. अब बात उनकी जो सुरक्षा का जिम्मा संभाली हुई थी.बैकुंठपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर के साथ एसडीओपी कविता ठाकुर ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया.सुरक्षा का जिम्मा गांव से लेकर शहर तक का लिया. बिना किसी झगड़ा-झंझट के चुनाव के काम को कराया.

डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कर दी रिटायरमेंट की घोषणा, आखिर क्या है वजह
क्रिकेट वर्ल्डकप 2023: फाइनल मुकाबले को लेकर बस्तर के युवाओं का जोश हाई, भारतीय टीम की जीत का बेसब्री से इंतजार
चुनाव के बाद कांग्रेस में एक्शन, आधा दर्जन नेताओं को नोटिस, एक निष्कासित, जानिए क्यों गुस्साए दीपक बैज

कर्तव्य सबसे पहले:डिप्टी कलेक्टर और बैकुंठपुर में तहसीलदार के पोस्ट पर तैनात चांदनी कंवर ने अपने इस कर्तव्य को सबसे ऊपर रखा.जवाबदेही से हर काम को निपटाया. चुनाव के काम को दिन रात एक कर पूरा किया. इसके अलावा चुनाव कार्यों के लिए गाड़ियों की जिम्मेदारी नायब तहसीलदार मोनल साय के कंधों पर थी. आपको जानकर हैरानी होगी कि, अपनी एक साल की बेटी एकांशी का इस दौरान उन्होंने ख्याल भी रखा. अधिकारी और मां की भूमिका को उन्होंने पूरी ईमानदारी से निभाया.सहायक रिटर्निंग अधिकारी अमृता सिंह ने भी अपनी जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन किया. सहायक आबकारी सपना सिन्हा ने अपने फर्ज से कभी मुंह नहीं फेरा.

बड़े अधिकारियों का आभार:महिला अधिकारियों ने बताया कि उन लोगों के ऊपर जिला कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, एसपी त्रिलोक बंसल और मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉक्टर आशुतोष चतुर्वेदी, चुनाव आयोग ने जो भरोसा जताया ये उसी का नतीजा है कि हर काम बिना किसी रुकावट के पूरा किया.

Last Updated : Nov 20, 2023, 9:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details