छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कांकेर में नक्सलियों का आतंकः निजी कंपनी का मोबाइल टावर फूंका

By

Published : Nov 28, 2021, 5:12 PM IST

Updated : Nov 28, 2021, 7:28 PM IST

Naxalites set fire to mobile tower in Kanker
कांकेर में नक्सलियों ने लगाई मोबाइल टावर में आग ()

जिले के पखांजुर क्षेत्र के धुर नक्सल प्रभावित ताड़ावेली में नक्सलियों के हाथों मोबाइल टावर में आगजनी की खबर आ रही है. ताड़ावेली में एक निजी कंपनी की मोबाइल टावर में नक्सलियों ने आग लगा दी है. टावर का कंट्रोल यूनिट जलकर खाक हो गया है.

कांकेरःजिले के पखांजुर क्षेत्र के धुर नक्सल प्रभावित (Dhur Naxal affected) ताड़ावेली में नक्सलियों ने मोबाइल टावर में (arson in mobile tower by naxalites) आग लगा दी.टावर का कंट्रोल यूनिट जलकर खाक (Tower's control unit burnt down) हो गया है. घटना छोटे बेठिया थानाक्षेत्र अंतर्गत का है.


पुलिस और सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्चिंग तेज कर दी है. एसपी शलभ सिन्हा ने इसकी पुष्टि की है. एक दिन पहले ही गढ़चिरौली मुठभेड़ (Gadchiroli Encounter) को लेकर नक्सलियों ने 27 नवम्बर को बंद बुलाया था. नक्सली बंद के दौरान उत्तर बस्तर में जगह -जगह नक्सली बैनर पोस्टर बांध दिए हैं.

बिलासपुर में धान के अवैध भंडारण पर बरसा प्रशासन का हथौड़ा, भारी मात्रा में धान जब्त

सरकार के मुहिम का किया था विरोध

पखांजूर क्षेत्र के संगम घोड़गांव में नक्सलियों ने बैनर पोस्टर बांधा है. बैनर पोस्टरों में छत्तीसगढ़ में सरकार की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के विरोध के साथ बस्तर बटालियन का विरोध किया गया था. नक्सलियों ने गढ़चिरौली में हुए मुठभेड़ में मारे गए अपने 27 साथियों को श्रद्धांजलि दी है. वहीं, इस मुठभेड़ के विरोध में छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और मध्य प्रदेश में 27 नवंबर को बंद का आह्वान किया है.

कुछ दिन पहले भी नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी ने प्रेस नोट जारी कर बंद का आह्वान किया था. नक्सलियों के बंद को लेकर अब पुलिस भी अलर्ट हो गई है. पड़ोसी जिला नारायणपुर में भी बीते कल नक्सलियों ने करमरी ग्राम पंचायत के सरपंच पति को मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद नक्सली जेसीबी को आग के हवाले कर फरार हो गए थे.

Last Updated :Nov 28, 2021, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details