छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Kanker latest news : कांकेर में करंट से ग्रामीण और भालू की मौत

By

Published : Sep 27, 2022, 11:54 AM IST

Updated : Sep 27, 2022, 1:33 PM IST

कांकेर में करंट से ग्रामीण और भालू की मौत

Kanker latest news कांकेर के कुम्हनखार मक्के की फसल सुरक्षित रखने के लिए किसान ने फेंसिंग तार में करंट दौड़ाया था. जिसकी चपेट में आकर एक ग्रामीण और भालू की मौत हो गई है.

कांकेर: कांकेर में फसल बचाने के लिए मक्का के खेत मे करेंट लगाने के कारण एक व्यक्ति और एक जंगली भालू की मौत हो गईं. मामला कांकेर जिले अंतर्गत सरोना वन परिक्षेत्र के कुम्हनखार गांव का है. घटना के बाद अब परिजन खेत मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कह रहे हैं.Kanker latest news


कहां की है घटना : कांकेर के सरोना वन परिक्षेत्र (Sarona forest area ) अंतर्गत कुम्हनखार में बीरसिंह शोरी ने मक्का का फसल बचाने के लिए कांटेदार तारों का घेरा बनाकर उसमें करंट लगाया था. लेकिन करंट की चपेट में आने से उसी गांव के मूलचंद मंडावी की मौत हो गई. मूलचंद रविवार शाम को खाना खाने के बाद घर से निकला था इस घटना का तब खुलासा तब हुआ जब उसी करंट की चपेट में आने से एक भालू की भी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-कांकेर के कन्हारगांव में हादसा, गड्ढे में भरे पानी में डूबकर मासूम की मौत

भालू की आवाज सुनकर आए ग्रामीण :भालू की आवाज सुनकर जब ग्रामीण मक्का के खेत में पहुंचे तो मूलचंद मंडावी का भी शव पड़ा था. आक्रोशित ग्रामीणों ने खेत मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करने को लेकर कांकेर कोतवाली में आवेदन दिया है. मृतक के भाई ने बताया कि '' बीरसिंह शोरी ने अपने मक्का के फसल बचाने के लिए तारों में करंट दौड़ाया था. जिसके कारण यह घटना हुई है.'' खेत मालिक के ऊपर उचित कार्यवाही होनी चाहिए. कांकेर टीआई शरद दुबे ने बताया कि ''पूरे मामले की जांच जारी है जाँच के बाद मामला स्पष्ट होगा.''man and bear dies in Kanker Kumhankhar village



Last Updated :Sep 27, 2022, 1:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details