कांकेर के कन्हारगांव में हादसा, गड्ढे में भरे पानी में डूबकर मासूम की मौत

author img

By

Published : Sep 22, 2022, 8:24 PM IST

Innocent death due to contractors negligence

Kanker crime news कांकेर के भानुप्रातपुर नगर से लगे कन्हारगांव में बड़ा हादसा हो गया है. एक गड्ढे में भरे पानी में डूब जाने से पांच वर्षीय मासूम की मौत हो गई है. इस मामले में ग्रामीणों ने ठेकेदार और सरपंच पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

कांकेर: कांकेर के भानुप्रातपुर नगर से लगे कन्हारगांव में गड्ढे में भरे पानी में डूब जाने से पांच वर्षीय मासूम की मौत (Innocent death due to negligence of contractor ) हो गई है. मामले में ग्रामीणों ने ठेकेदार एवं सरपंच पर लापरवाही का आरोप लगाया है. हादसे को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन व पुलिस को लगने पर तत्काल आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. अधिकारियों ने आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया है. Kanker crime news

क्या है पूरा मामला: गुरुवार को दोपहर 2 बजे पांच वर्षीय माखन यदु पिता खेमराज यादव अपनी चचेरी बहन के साथ खेलते खेलते घर के पास ही बने गड्ढे में गिर गया. बच्चे की चचेरी बहन ने तुरंत अपने घर की ओर दौड़ लगाई और पड़ोस में रहने वालों को सूचना दी. पड़ोस वालों ने गड्ढे में से माखन को निकाला. परंतु तब तक उसकी मृत्यु हो गई थी. फिर भी माखन के परिजन व ग्रामीण उसे पास के निजी अस्पताल में ले गए. परंतु उनका यह प्रयास भी कोई काम नहीं आया, मासूम माखन की मौत हो गई थी.


आला अधिकारी मौके पर पहुंचे: घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन व पुलिस को लगने पर तत्काल आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और गांववालों से जानकारी ली. एसडीएम मनीष साहू, एसडीओपी प्रशांत पैकरा और अनूपपुर थाना प्रभारी तेज वर्मा सहित पुलिस दल काफी देर तक घटनास्थल का मुआयना करते रहे. अधिकारियों ने आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया. एसडीएम ने ग्राम पंचायत सचिव को तत्काल गड्ढे के चारों ओर तार की घेराबंदी करने के निर्देश दिए. जिसके बाद सचिव के द्वारा आनन फानन में बाजार से तार लाकर गड्ढे की घेराबंदी कर दी गई.

यह भी पढ़ें: कांकेर में नक्सलियों ने पूर्व सरपंच को मारी गोली, मचा हड़कंप


ग्रामीणों में फूटा आक्रोश, लगाया लापरवाही का आरोप: घटना के बाद ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है. ग्रामीणों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि "नल जल योजना के तहत पानी टंकी बनाने के लिए इस गड्ढे को खोदा गया था. जिसे तीन माह से अधिक का समय बीत चुका है. गड्ढे में बारिश का पानी भर गया है. दस दिन पहले इस गड्ढे में एक पशु भी गिर गया था. उसके बाद ठेकेदार को गड्ढे की घेराबंदी के लिए कहा गया. परंतु उसने बात की अनसुनी कर दी. जिसके बाद गुरुवार को यह दुखद घटना हो गई. ग्रामीणों ने इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.

आप ने की कार्रवाई की मांग: आम आदमी पार्टी के विधानसभा सचिव रोहित केमरो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि "पीएचई विभाग द्वारा पानी टंकी निर्माण के लिए पिछले कई दिनों से गड्ढा खोद कर रखा गया. उसमें कोई निर्माण कार्य नहीं कराया गया. जिसके कारण बरसात का पानी भर गया और उसमें 5 वर्षीय मासूम माखन यदु का आकस्मिक निधन हो गया. आम आदमी पार्टी ने शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. आप ने पीएचई विभाग और ठेकेदार के ऊपर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है.

क्या कहते हैं अधिकारी: भानुप्रतापपुर के एसडीएम मनीष साहू ने कहा कि "इस दुखद घटना के प्रति प्रशासन सजग है. जहां यह घटना घटी, उस गड्ढे को तत्काल तार से घेर दिया गया है. संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध थाने में एफआईआर के लिए पत्र लिखा गया है. पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द मुआवजा राशि मिल जाए, इसके लिए कार्रवाई की जा रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.