छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Leopard Dies In Kanker: कांकेर में तेंदुए की मौत, मुर्गे के शिकार के चक्कर में लोहे की तार में फंसा तेंदुआ

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 26, 2023, 12:47 PM IST

Updated : Sep 26, 2023, 2:00 PM IST

Leopard Dies In Kanker कांकेर में एक तेंदुआ गांव में घुस गया और फिर वापस जंगल में न जा सका. भूख से बस्ती में घुसा तेंदुआ लोहे की तार में फंस गया और उसकी जान चली गई. Kanker Tendua Mout

Kanker Tendua Mout
कांकेर में तेंदुए की मौत

कांकेर में लोहे की तार में फंसकर तेंदुए की मौत

कांकेर:शहर से सटे सिंगारभाट गांव में बीच बस्ती में तेंदुआ घुस आया. घटना सुबह करीब 4 बजे की है. जब पहाड़ी से उतरकर एक तेंदुआ खाने की तलाश में गांव में घुस गया. इस दौरान गांव में बहुत ज्यादा चहल पहल नहीं थी लेकिन मुर्गे मुर्गियां बांग देकर लोगों को उठाने की कोशिश कर रहे थे. तभी तेंदुए ने उन पर हमला करने की कोशिश की.

कांकेर में लोहे की तार में फंसा तेंदुआ:मुर्गे मुर्गियां तो भाग गए लेकिन भूखा तेंदुआ इस दौरान एक घर के आंगन में रखे लोहे की तार में फंस गया. तार में फंसने के बाद तेंदुए ने अपने आप को उस तार से निकालने की काफी कोशिश की, लेकिन तेंदुआ उसमें से निकल नहीं पाया. लोहे की तार में फंसे रहने और उससे निकलने की नाकाम कोशिश के दौरान तेंदुआ बुरी तरह से घायल हो गया.

leopard in Bastar: बस्तर में तेंदुआ दिखने से दहशत, वन विभाग ने लगाया पिंजरा, मुनादी कर ग्रामीणों को दी चेतावनी
Leopard In Balod : बालोद में कलेक्टर दफ्तर के पास तेंदुआ दिखने से मचा हड़कंप, इलाके में लोगों की आवाजाही की गई बंद
Marwahi: ग्रामीण के घर में घुसे तीन जंगली सुअर, घर छोड़कर भाग खड़ा हुआ परिवार

रेस्क्यू से पहले तेंदुए की मौत:गांव के लोगों ने जैसे ही तेंदुए को देखा गांव में हड़कंप मच गया. तुरंत इसकी सूचना सरपंच ने वन विभाग को दी. गांव में तेंदुआ घुसने की खबर फैलते ही काफी संख्या में लोगों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई. जिससे तेंदुए के रेस्क्यू में दिक्कतें आ रही थी. पुलिस बल को भी मौके पर बुलाया गया. भीड़ को हटाकर जब तक तेंदुए को रेस्क्यू करने की कोशिश की गई, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

शिकार की तलाश में तेंदुआ गांव की बस्ती में घुस आया. मुर्गा पकड़ने के दौरान दीवार और जाली के बीच फंस गया. शरीर में तार कसने की वजह से तेंदुआ घायल हो गया था जिससे उसकी मौत हुई है. तेंदुए की उम्र का अंदाजा अभी नहीं लगाया जा सका है. - प्रभारी डीएफओ कृष्णा जाधव

खाने की तलाश में अक्सर गांव में घुस आते हैं तेंदुए:सिंगारभाट पहाड़ियों से सटा हुआ इलाका है. जहां बड़ी संख्या में तेंदुए हैं जो खाने की तलाश में पहाड़ी से उतरकर आबादी वाले इलाकों में घुस आते हैं. तड़के सुबह भी तेंदुआ शिकार की तलाश में बस्ती में घुस आया और उसकी जान चली गई.

Last Updated : Sep 26, 2023, 2:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details