ETV Bharat / state

Marwahi: ग्रामीण के घर में घुसे तीन जंगली सुअर, घर छोड़कर भाग खड़ा हुआ परिवार

author img

By

Published : Apr 8, 2023, 7:05 PM IST

जंगल के किनारे रहने वालों को दिन में भी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. कभी जंगली हाथी तो कभी तेंदुआ और भालू से अलर्ट रहना पड़ता है. रात में सांप और दूसरे विषैले जीव से बचकर नींद पूरी करनी होती है. ऐसे ही एक मामले में शनिवार को चिचगोहना में एक ग्रामीण के घर में एक दो नहीं बल्कि तीन जंगली सुअर घुसे थे, जिन्हें बाद में पहुंची वन विभाग की टीम ने जंगल में खदेड़ा.

Wild boar entered villagers house
ग्रामीण के घर में घुसे तीन जंगली सुअर

जीपीएम: मरवाही के चिचगोहना इलाके में शनिवार को उस समय हड़कप मच गया, जब गांव के ही रहने वाले राय परिवार के घर में एक, दो नहीं बल्कि तीन तीन जंगली सुअर घुस आए. फिर क्या था, घर वाले घर से बाहर भाग खड़े हुए और इसकी जानकारी वन विभाग की टीम को दी. वन अमले ने काफी मशक्कत के बाद तीनों जंगली सुअर को घर से बाहर खदेड़ा. जिसके बाद जंगली सुअर जंगल की ओर भाग खड़े हुए.

एक ही कमरे में थे तीनों जंगली सुअर: मामला मरवाही वन मंडल के मरवाही वन परिक्षेत्र का है, जहां पर चिचगोहना गांव में रहने वाले पंकज राय के घर में उस समय हड़कप मच गया, जब घर के लोगों ने एक कमरे में तीन जंगली सुअर को देखा. डरे सहमे लोग घर को खुला छोड़ बाहर निकल गए और घर के अंदर जंगली सुअर के घुसे होने की जानकारी मरवाही वन परिक्षेत्र के अधिकारियों को दी. जानकारी मिलते ही मरवाही वन अमला चिचगोहना में पंकज राय के निवास पहुंचा. घर में घुसे तीनों जंगली सुअरों को बड़ी मशक्कत के बाद जंगल की ओर खदेड़ा.

यह भी पढ़ें- कवर्धा में दो व्यक्तियों पर जंगली सुअर का हमला, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती

पीछे की ओर का खुला था दरवाजा: घरवालों की मानें तो शायद उनके घर का पीछे का दरवाजा खुला रह जाने के कारण सुअर पीछे के दरवाजा से घर के अंदर घुस आए. वहीं सुअर के जंगल में चले जाने पर वन अमले के साथ घर वालों ने भी राहत की सांस ली. चिचगोहना गांव सोननदी के किनारे जंगल से लगा हुआ है और इस इलाके में जंगली सुअर के साथ काफी संख्या में भालू और जंगली जानवरों की मौजूदगी है, जो आए दिन जंगलों से गांव और बस्ती में घुस आते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.