छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कांकेर में रहस्यमयी हालत में गायब हुए 4 लोग, शादी समारोह से वापसी के दौरान सभी के मोबाइल बंद

By

Published : Dec 11, 2022, 6:56 PM IST

Updated : Dec 12, 2022, 11:43 AM IST

Four people missing in Kanker कांकेर में बीती रात से चार लोग कार सहित लापता हैं. सभी शादी समारोह से वापस लौट रहे थे. शनिवार रात साढ़े दस बजे की घटना बताई जा रही है. ये सभी जगदलपुर मार्ग की तरफ गए थे. लापता लोगों में तीन ओडिशा और एक कोंडागांव के निवासी हैं. अबतक इन लोगों का कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. missing people from kanker

missing people from kanker
कांकेर से लापता हुए लोग

कांकेर: शहर के गोविंदपुर में शनिवार रात शादी में शामिल होकर ओडिशा व कोंडागांव लौट रहे चार लोग अचानक नेशनल हाईवे 30 से गायब हो गए. सभी एक ही कार में सवार हैं. सभी के मोबाइल बंद बता रहे हैं. रविवार दोपहर तक जब इनकी कोई जानकारी नहीं मिली तो परिजन कांकेर थाना पहुंचे. लापता लोगों में ओडिशा के रायगड़ा जिले के नायब तहसीलदार भी शामिल हैं. कार भी उन्हीं की है. चौंकाने वाली घटना के सामने आने के बाद से पुलिस भी सकते में है. पुलिस चारों तरफ तलाश कर रही है. अपने आप में अलग तरह का मामला होने के कारण ये कहा जा सकता है कि दुर्घटना, लूट या फिर आपसी धोखे के बरमूडा ट्राएंगल में ये कार खो चुकी है. पुलिस जांच के बाद ही असली वजह का पता चल सकेगा.Kanker crime news

कांकेर कोतवाली प्रभारी शरद दुबे ने बताया कि "परिवार की शिकायत और गुम इंसान का मामला दर्ज किया गया है. लापता व्यक्तियों में मोबाइल जंगलवार कॉलेज के पास बंद हुए हैं. . खोजबीन जारी है.

शादी के बाद वापसी के दौरान गायब हुए सभी: 6 दिसंबर को नायब तहसीलदार सपन सरकार 56 साल निवासी उमरकोट ओडिशा अपनी पत्नी रीता सरकार, बड़ी बहन रीना दत्ता निवासी गोविंदपुर कांकेर के बेटे की शादी में आए थे. वे कांकेर से बैतूल बारात में भी गए थे. 10 दिसंबर को गोविंदपुर में रिसेप्शन में शामिल हुए. पार्टी में रीना दत्ता का भाई व नायब तहसीलदार के साले विश्वजीत अधिकारी और परिचित हजारी लाल ढाली निवासी कोंडागांव भी शामिल हुए. पार्टी के बाद रात 10.30 बजे कार ओडी 24 सी 1705 से चारों रवाना हुए थे.

सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार के बेटे नवजीत सरकार अपने साथी के साथ माता पिता की तलाश में निकले. रास्ते भर कार व लापता लोगों की तलाश की. कोंडागांव व कांकेर से भी परिवार के लोगों ने रास्ते में तलाश की, लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला.

सोने का हार पहनी थी महिला, लूट की भी आशंका:अचानक चार लोगों के लापता होने को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. पुलिस सभी एंगल को ध्यान में रख जांच कर रही है. प्रारंभिक जांच में सड़क हादसे की आशंका को लेकर जांच की गई, लेकिन कोंडागांव व उमरकोट तक कहीं भी दुर्घटना या क्षतिग्रस्त वाहन नहीं मिला. रास्ते में भी वाहन नहीं मिला. जांच में यह बात सामने आई कि महिला करीब 3 लाख रुपये के जेवर पहनी है. इसके अलावा करीब 20 हजार कैश भी साथ में है. लूट की आशंका को लेकर भी जांच की जा रही है.

3 बार कॉल जाने के बाद सभी मोबाइल रात से बंद: चारों का मोबाइल रात 11 बजे से बंद है. मोबाइल जंगलवार कॉलेज से बंद बता रहा है. रविवार दोपहर जब बुजुर्ग हजारी लाल ढाली की बेटी जयंती बोस निवासी दल्लीराजहरा ने रीता सरकार के मोबाइल पर कॉल किया तो तीन बार घंटी बजने के बाद मोबाइल बंद हो गया.

Last Updated : Dec 12, 2022, 11:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details