कवर्धा: कबीरधाम को अपराध मुक्त और आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम को लेकर विशेष जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया. SP शलभ कुमार सिन्हा ने आम जनता को जागरूक करने, बाल विवाह, बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति, नशावृत्ति और बाल अपराधों पर ब्रेक लगाने के लिए अभियान का शुभारंभ किया है. शलभ कुमार सिन्हा ने अंजोर रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
SP ने विशेष तौर पर महिलाओं और बच्चों पर घटित होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए अंजोर रथ को तैयार किया है. इससे महिलाओं और बच्चों को जागरूक किया जाएगा. आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी. साथ ही चाइल्ड लाइन 1098 कवर्धा की संयुक्त टीम ने बाल अपराध पर शिकंजा कसने के लिए अभियान चलाया है.
पढ़ें: पुलिसकर्मियों पर अपराधियों को पनाह देने का आरोप, महिला SI समेत 2 निलंबित, जांच के आदेश
अंजोर रथ से दी जाएगी जानकारियां