कवर्धा: अवैध शराब, गांजा, जुआ, सट्टा का कारोबार जिले में धड़ल्ले से चल रहा है. लगातार बढ़ रहे क्राइम के खिलाफ जहां पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है. वहीं कुछ पुलिकर्मियों पर आरोपियों को पनाह देने के आरोप भी लग रहा है. जिसे देखते हुए एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है, और जांच के बाद कार्रवाई करने के निर्देश दिए है.
जांच के आदेश
रविवार को एसपी शलभ सिन्हा को एक ऑडियो क्लिप मिला था. जिसमें बजार चारभाटा चौकी के प्रभारी एसआई गीतांजलि सिन्हा आरक्षक हेमंत राजपूत और आसिफ खान के खिलाफ आरोपियों को पनाह देने का सबूत मिला है. सबूत के आधार पर तीनों को निलंबित कर जांच के आदेश दिए गए हैं. सभी पर लगातार आरोपियों को पनाह देने के आरोप लग रहे थे.
कवर्धा में अपराधिक वारदात
- आपसी रंजिश के कारण धारदार हथियार से की युवक की हत्या, आरोपी फरार
- पुलिस ने जब्त की 2 लाख रुपये की शराब, कार छोड़ कर भागे तस्कर
- गांजा तस्करी का आरोपी गिरफ्तार, 21 लाख 40 हजार रुपये का गांजा जब्त
- शादी का झांसा देकर 1 साल तक नाबालिग से दुष्कर्म, गर्भवती हुई लड़की, आरोपी फरार
- लकड़ी तस्कर करते आरोपी गिरफ्तार.