छत्तीसगढ़

chhattisgarh

BJP Parivartan Yatra In Kawardha: कवर्धा में रमन सिंह ने भरी हुंकार, छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाने का किया दावा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 19, 2023, 7:37 AM IST

Updated : Sep 19, 2023, 1:26 PM IST

BJP Parivartan Yatra In Kawardha बीजेपी की परिवर्तन यात्रा का कवर्धा पहुंचे के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत तमाम बीजेपी नेताओं ने परिवर्तन यात्रा का शानदार स्वागत किया. गांधी मैदान में भाजपा की चुनावी सभा में रमन सिंह ने भाजपा की सरकार बनाने का दावा किया . Chhattisgarh Election 2023

BJP Parivartan Yatra In Kawardha
कवर्धा में रमन सिंह

कवर्धा में रमन सिंह ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

कवर्धा: छत्तीसगढ़ भाजपा की परिवर्तन यात्रा सोमवार को कवर्धा पहुंची. परिवर्तन यात्रा का स्वागत कार्यक्रम लोहारा ब्लॉक के नरोधी गांव में किया गया. जिसके बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने ग्राम भागूटोला से बाइक रैली निकाली. जो परिवर्तन यात्रा के साथ कवर्धा के गांधी मैदान पहुंची. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह, पूर्व मंत्री केदार कश्यप और शिवरतन शर्मा समेत तमाम बीजेपी नेताओं का शामदार स्वागत किया.

कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का दावा: गांधी मैदान में रमन सिंह ने प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने और कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का दावा किया. रमन सिंह ने कहा कि कवर्धा विधानसभा से जो भी चुनाव लड़ेगा, वो रमन सिंह ही होगा.

छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बन चुका है. बेमेतरा के बिरनपुरी में लव जेहाद के कारण हत्या कर दिया गया. भिलाई में हिन्दुस्तान जिन्दाबाद कहने वाले को चाकू मारा गया. कवर्धा में भगवा ध्वज का अपमान किया गया. विरोध करने वाले हिन्दुओं को लाठी मारा गया, जेल भेज दिया गया. कांग्रेस सरकार हिन्दू विरोधी सरकार है. अब समय आ गया परिवर्तन का.-पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह

प्रदेश में बाहरी लोगों को बसाने का आरोप: भाजपा नेता और भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा ने रमन सिंह को विकास पुरुष बताया. उन्होंने भाजपा सरकार के कार्यकाल को याद दिलाते हुए उपलब्धियां गिनाई. शिवरतन शर्मा ने भूपेश सरकार और मंत्री मोहम्मद अकबर पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, "छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बाहरी रोहिंग्यों को लाकर बसा रही है.

मतदाता सूची में हर गांव में तीस चालीस ऐसे नाम जोड़े गए हैं, जिनका उस गांव से कोई लेना-देना नहीं है. लेकिन ऐसे लोग मतदान के दिन वोट डालने आएंगे. अभी तो सिर्फ छत्तीसगढ़ के हिन्दू पर लाठी चली है. आगे हमें मंदिर में भी जाने के लिए सोचना पड़ेगा.-शिवरतन शर्मा

Pramod Sawant Chhattisgarh Visit: छत्तीसगढ़ में बघेल सरकार ने किया गोबर और शराब घोटाला, इस बार यहां होगा परिवर्तन: प्रमोद सावंत
Keshav Prasad Maurya Targets Baghel Govt: बलरामपुर में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बघेल सरकार पर निशाना
Politics Over TS Singhdev Praising PM: टीएस सिंहदेव ने की पीएम की तारीफ तो मचा सियासी घमासान, मल्लिकार्जुन खड़गे ने सिंहदेव को दी हिदायत !

कांग्रेस सरकार को बताया कालनेमी सरकार: शिवरतन शर्मा ने कांग्रेस सरकार को कालनेमी सरकार बताते हुए कहा, "मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता राम विरोधी हैं. नंदकुमार बघेल राम भगवान को गाली देते हैं. सनातन धर्म को गाली देती हैं. भूपेश बघेल रामभक्त बनकर कौशिल्या माता का मंदिर बनाते हैं, राम गमन पथ बनाते हैं. ये तो वैसी ही भक्ति है, जैसे सीता माता को हरने रावण साधू का वेश धारण करके आया था. ये कालनेमी सरकार है, इसे आने वाले विधानसभा चुनाव में उखाड़ फेंकना है."

सत्ता में वापसी के लिए जोर लगा रही बीजेपी: बीजेपी राज्य की सत्ता से कांग्रेस को बाहर करने के लिए अपना पूरा जोर लगा रही है. इसको लेकर बीजेपी में परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की है. इसकी शुरुआत 12 सितंबर को दंतेवाड़ा से की गई. सरगुजा संभाग में भी दूसरी यात्रा निकाली गई. बस्तर की परिवर्तन यात्रा छठवें दिन कवर्धा पहुंची. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह, पूर्व मंत्री केदार कश्यप, भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा और पूर्व सांसद अभिषेक सिंह समेत जिला भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए.

Last Updated : Sep 19, 2023, 1:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details