छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कवर्धा के पशु चिकित्सा विभाग में बड़ी लापरवाही, विभाग के 25 लाख रूपये निजी खाते में डाले

By

Published : Nov 30, 2022, 11:23 PM IST

Kawardha animal department Big negligence

Kawardha crime news कवर्धा के पशु चिकित्सा विभाग मे बड़ी लापरवाही सामने आई है. पशु चिकित्सा विभाग द्वारा औषधालय बनाने के लिए मिले 25.40 लाख को विभाग के खाते में डालने के बजाय अन्य युवक के खाते मे डाला गया है. सिटी कोतवाली थाना ने मामला दर्ज कर खाताधारक को गिरफ्तार किया है. आरोपी और दफ्तर के कर्मचारियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

कवर्धा:कवर्धा के पशु चिकित्सा विभाग द्वारा बड़ी लापरवाही (Kawardha animal department Big negligence) सामने आई है. जहां पशु औषधालय बनाने के नाम से जारी पैसों को अकाउंटेंट द्वारा भिलाई के व्यक्ति के निजी खाते में डाल दिया गया है. मामले की जनाकारी लगने पर कवर्धा के सिटी कोतवाली थाना में मामला दर्ज किया गया है. कवर्धा पुलिस ने शिकायत के आधार पर जिस खाते में रुपये डाला गया है, उसके खाताधारक को गिरफ्तार किया गया और अदालत में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने रिमांड पर आरोपी को भेज दिया है. Kawardha crime news

कवर्धा के पशु चिकित्सा विभाग में लापरवाही


क्या है पूरा मामला: कवर्धा के पशु चिकित्सा विभाग को जिले में दो औषधालय बनाने के लिए 25 लाख 40 हजार की स्वीकृति मिली थी. स्वीकृति के आधार पर पैसों को पीडब्ल्यूडी विभाग को जारी किया जाना था. लेकिन लापरवाही के कारण विभाग द्वारा औषधालय बनाने शासन द्वारा मिले 25 लाख 40 हजार रूपये को निजी खाते में ट्रांसफर (dispensary construction money) कर दिया गया.

यह भी पढ़ें:सब्जी विक्रेता से मारपीट का मामला: कवर्धा में दूसरे दिन माहौल तनावपूर्ण, शहर छावनी में तब्दील

खाताधारक को किया गिरफ्तार: मामला उजागर होने पर कवर्धा के सिटी कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी रोहित ने अनजान खाते से आये सभी 25 लाख 40 हजार रुपये खर्च कर दिया है. ऐसे में कवर्धा पुलिस खर्च किये रकम की बरामदगी के लिए भी पूछताछ कर रही है. खाताधारक चरौदा भिलाई निवासी रोहित सिंह है. वहीं विभाग की मिलीभगत होने की आशंका को देखते हुए विभागीय कर्मचारियों से भी पूछताछ भी की जा रही है. money deposited in personal account

ABOUT THE AUTHOR

...view details