छत्तीसगढ़

chhattisgarh

अभिव्यक्ति एप के रजिस्ट्रेशन में जशपुर जिला टॉप, जानिए कैसे हुआ ये संभव ?

By

Published : Jun 22, 2022, 8:19 PM IST

Women Safety App Abhivyakti
अभिव्यक्ति एप के रजिस्ट्रेशन में जशपुर जिला टॉप ()

जशपुर ने महिला सुरक्षा के प्रति जागरुकता को लेकर नया मुकाम हासिल किया है. यहां महिला सुरक्षा को लेकर तैयार किए गए अभिव्यक्ति एप के रजिस्ट्रेशन में जशपुर जिला टॉप पर है. करीब 3700 से ज्यादा यूजर अब तक रजिस्टर्ड हो चुके हैं. जबकि अब तक 21 शिकायतों का निपटारा किया गया है.

जशपुर: जशपुर ने नया कीर्तिमान रचा है. जशपुर जिला अभिव्यक्ति एप रजिस्ट्रेशन में पहले नंबर पर आया है. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए अभिव्यक्ति एप तैयार किया है. जिसका जशपुर पुलिस की तरफ से व्यापक तौर पर प्रचार प्रसार हो रहा है. महिलाएं और बालिकाएं इस एप का इस्तेमाल भी करने लगी.

अभिव्यक्ति ऐप से मिल रही शिकायतों पर पुलिस सख्त:अभिव्यक्ति ऐप से मिलने वाली शिकायतों को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस सजग है. ऐप के माध्यम से मिल रही शिकायतों का जशपुर पुलिस द्वारा त्वरित निराकरण किया जा रहा है. इसके साथ ही महिलाओं को इस ऐप के बारे में जानकारी भी दी जा रही है. अभिव्यक्ति APP के माध्यम से ही महिलाएं थाना चौकी गए बिना अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं ओर उसका स्टेटस भी चेक कर सकती हैं.

अभिव्यक्ति एप के रजिस्ट्रेशन में जशपुर जिला टॉप
अभिव्यक्ति ऐप उपयोग के मामले में जशपुर टॉप पर: पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय के दिशा निर्देशन पर पुलिस टीम द्वारा जगह जगह अभिव्यक्ति ऐप के बारे में महिलाओं को जागरुक किया जा रहा है. एएसपी प्रतिभा पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि अभिव्यक्ति ऐप में वर्तमान में जशपुर जिले में 3793 यूजर रजिस्टर्ड हैं. ये संख्या बढ़ रही है. इसके साथ ही पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में जशपुर जिला रजिस्ट्रेशन के आंकड़ों में पहले स्थान पर पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें: दंतेवाड़ा पुलिस की पहल: महिलाओं के लिए अभिव्यक्ति एप लॉन्च

21 शिकायतों का हुआ निपटारा:जशपुरएएसपी प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि" जिले में अब तक अभिव्यक्ति एप के माध्यम से 21 शिकायतें पुलिस को प्राप्त हुईं हैं. जिसमे सिटी कोतवाली जशपुर को 4 शिकायत, थाना बगीचा को 2 शिकायत, थाना दुलदुला को 3 शिकायत, थाना तपकरा को 1 शिकायत, थाना कांसाबेल को 3 शिकायत, थाना कुनकुरी में 1 शिकायत, थाना बागबहार को 2 शिकायत, थाना फरसाबहार को 1 शिकायत, थाना पत्थलगांव को 1 शिकायत, थाना नारायणपुर 2 शिकायत एवं चौकी करडेगा को एक शिकायत मिली है. इन सभी शिकायतों में से पुलिस ने 21 मामलों का निपटारा किया है".




अभिव्यक्ति एप के लिए लोगों को किया जा रहा जागरुक:जशपुर पुलिस महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिए लगातार प्रयासरत है. जिले भर में एप का प्रचार प्रसार किया जा रहा है. जिले के निजी स्कूलों, कॉलेजों और छात्रावास के अलावा कई इलाकों में लोगों को इसके लिए जागरूक किया जा रहा है. लोगों को अभिव्यक्ति एप के रजिस्ट्रेशन के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Abhivyakti App of Chhattisgarh Police: खतरे के दौरान महिलाओं की ऐसे मदद करेगा अभिव्यक्ति ऐप

कैसे करें एप को इंस्टॉल : अभिव्यक्ति एप के संचालन हेतु यूजर को सर्वप्रथम अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर में जाकर अभिव्यक्ति एप को इंस्टाल करना होगा. उसके पश्चात् रजिस्ट्रेशन हेतु एप में साइन इन करते हुये अपना मोबाइल नंबर डालना है. ओ.टी.पी. आने के बाद उसे स्क्रीन पर डालकर वेरिफिकेशन पूरा करना है. साथ ही एप में दिए गए बार कोड को स्कैन करके भी आप अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. जिला पुलिस जशपुर ने जिले की सभी महिलाओं से एप को इंस्टॉल करने की अपील की है.

अभिव्यक्ति ऐप छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग की ओर से तैयार किया गया है. इस ऐप का उद्देश्य मुसीबत में फंसी महिलाओं को त्वरित पुलिस सहायता (Chhattisgarh Police initiative for women safety) उपलब्ध कराना है. पीड़ित महिला कहीं से भी अभिव्यक्ति ऐप पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है. अभिव्यक्ति ऐप पर महिलाओं को सुरक्षा संबंधित टिप्स भी दिए जाएंगे. इसे फॉलो कर महिलाएं अपनी जानकारी पुलिस से शेयर कर सकती हैं. पुलिस विभाग द्वारा तैयार किया गया यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. जिसे महिलाएं अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकती हैं. एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद एक बटन दबाते ही पुलिस विभाग को इसकी सूचना मिल जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details