Abhivyakti App of Chhattisgarh Police: खतरे के दौरान महिलाओं की ऐसे मदद करेगा अभिव्यक्ति ऐप

author img

By

Published : Feb 15, 2022, 9:54 AM IST

Updated : Feb 15, 2022, 1:40 PM IST

Korba Police Program at Palm Mall

Korba Police Program at Palm Mall: कोरबा पुलिस ने पाम मॉल में अभिव्यक्ति ऐप का का प्रचार प्रसार किया. क्या है ये ऐप जानिए.

कोरबा: छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए अभिव्यक्ति ऐप (abhivyakti App of Chhattisgarh Police) बनाया गया है. जिसे गूगल प्ले स्टोर या क्यू आर कोड से डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप के जरिये आपातकालीन परिस्थितियों में लोग अपने निकटतम संबंधी के साथ ही डायल 112 को सीधे सूचना भेज सकते हैं. ऐप के जरिए सीधे पुलिस से शिकायत की जा सकती है. थाने जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. ऐप को खासतौर पर महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. सोमवार को शहर के पाम मॉल में जिला पुलिस ने इसका प्रचार प्रसार कर आम लोगों के साथ ही महिलाओं को इसकी जानकारी दी.

पाम मॉल में अभिव्यक्ति ऐप का का प्रचार प्रसार

पाम मॉल में कोरबा पुलिस का कार्यक्रम (Korba Police Program at Palm Mall )
पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल ( Korba SP Bhojram Patel) के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक दर्री लितेश सिंह ने पाम मॉल में अभिव्यक्ति ऐप का प्रदर्शन किया. इस दौरान मॉल में आए महिला, पुरुषों को अभिव्यक्ति ऐप के बारे में बता कर लगभग 200 महिलाओं से ऐप डाउनलोड भी कराया गया. आपातकालीन परिस्थिति में अभिव्यक्ति ऐप का उपयोग महिला, बच्चों के साथ-साथ सभी वर्ग के लोग कर सकते हैं. इस दौरान लितेश सिंह के साथ महिला सेल प्रभारी निरीक्षक गायत्री शर्मा, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक साहू सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे.

New Year 2022: महिला सुरक्षा पर भूपेश बघेल का बड़ा कदम, रायपुर में अभिव्यक्ति ऐप का शुभारंभ

इस तरह काम करेगा अभिव्यक्ति एप
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर या क्यू आर कोड से अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड करना होगा. ऐप में अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉग इन आईडी क्रिएट कर अपने 2 निकट सम्बन्धियों का मोबाइल नम्बर दर्ज करना होगा. यह नंबर ऐसे होंगे जिन्हें आप खतरे के समय सूचित करना चाहते हैं.

अब अभिव्यक्ति ऐप आपके उपयोग के लिए तैयार हो चुका है. ऐप में एक पेज खुलेगा जिसमें 3 प्रकार की सुविधाएं दी गई हैं :

  • SOS मैसेज
  • कंप्लेन
  • स्टेटस

आपातकालीन परिस्थितियों में SOS मेसेज का उपयोग करें
SOS पर क्लिक करते ही आपके द्वारा ऐप में फीड किए गए निकट संबंधियों के 2 मोबाइल नंबर और डायल 112 को आपकी लोकेशन सहित मैसेज सेंड हो जाएगा. जिससे एप यूजर के निकट संबंधी व डायल 112 को खतरे में होने की सूचना मिल जाएगी. मैसेज मिलते ही डायल 112 तत्काल मौके पर पहुंचेगी.

  • कंप्लेन ऑप्शन में जाकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज किया जा सकता है.
  • स्टेटस ऑप्शन पर जाकर कंप्लेन की वर्तमान स्थिति का पता लगाया जा सकता है.

    क्या है अभिव्यक्ति ऐप (What is abhivyakti App)

अभिव्यक्ति ऐप छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग की ओर से तैयार किया गया है. इस ऐप का उद्देश्य मुसीबत में फंसी महिलाओं को त्वरित पुलिस सहायता (Chhattisgarh Police initiative for women safety) उपलब्ध कराना है. पीड़ित महिला कहीं से भी अभिव्यक्ति ऐप पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है. अभिव्यक्ति ऐप पर महिलाओं की सुरक्षा संबंधित टिप्स भी दिए जाएंगे. इसे फॉलो कर महिलाएं अपनी जानकारी पुलिस से शेयर कर सकती हैं. पुलिस विभाग द्वारा तैयार किया गया यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. जिसे महिलाएं अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकती हैं. एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद एक बटन दबाते ही पुलिस विभाग को इसकी सूचना मिल जाएगी. यह ऐप महिला सुरक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगा.

Last Updated :Feb 15, 2022, 1:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.