छत्तीसगढ़

chhattisgarh

मेरा भोला है भंडारी... फेम हंसराज रघुवंशी के रॉक भक्ति गीतों पर झूमे श्रद्धालु

By

Published : Feb 15, 2020, 12:22 PM IST

Updated : Feb 15, 2020, 1:13 PM IST

मेरा भोला है भंडारी करे नंदी की सवारी... गायक हंसराज रघुवंशी शुक्रवार को भिलाई पहुंचे. जहां उन्होंने अपने रॉक भक्ति कॉन्सर्ट में लोगों का दिल जीत लिया.

Hansraj Raghuvanshi arrived at the musical evening in Durg
फेम हंसराज रघुवंशी

दुर्ग: बोल बम समिति की ओर से शुक्रवार को भिलाई के खुर्सीपार के ITI मैदान में संगीत संध्या का आयोजन किया गया. इसे खास बनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के मशहूर गायक हंसराज रघुवंशी भिलाई पहुंचे. यहां उन्होंने अपनी आवाज से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. रॉक अंदाज में भक्ति गीतों का जादू बिखेरकर, लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

हिमाचल के गायक हंसराज रघुवंशी भिलाई में आयोजित संगीत संध्या में पहुंचे

'मेरा भोला है भंडारी करे नंदी की सवारी...' जैसे गानों से पूरे देश में अपनी पहचान बनाने वाले हिमांचल प्रदेश के युवा सिंगर हंसराज रघुवंशी भिलाई पहुंचे. मीडिया से चर्चा करते हुए रघुवंशी ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया.

हंसराज रघुवंशी की बॉलीवुड में एंट्री

हंसराज रघुवंशी बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी आवाज दे रहे हैं. बता दें कि 21 फरवरी को निकलने वाली भोले बाबा की बारात के पहले संगीत संध्या का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री रामशीला साहू और महापौर चंद्रकांता मांडले के साथ उज्जैन के महामंडलेश्वर शामिल हुए. मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भिलाई के जनता को इस भव्य आयोजन की बधाई देते हुए महाशिवरात्रि पर्व के सभी को अग्रिम शुभकामनाएं दी.

Last Updated : Feb 15, 2020, 1:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details