छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Dantewada News: शादीशुदा महिला के साथ हैवानियत, संदिग्ध अवस्था में मिली लाश

By

Published : May 31, 2023, 7:34 AM IST

Updated : May 31, 2023, 8:30 AM IST

दंतेवाड़ा में एक शादीशुदा महिला के साथ हैवानियत का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं. बताया जा रहा है कि अज्ञात बदमाशों ने पीड़िता के साथ अनाचार कर उसकी हत्या कर दी है. मामला गीदम थाना क्षेत्र का है. मामले में पुलिस ने मृतका के शार्ट पीएम रिपोर्ट के मिलने तक घटना की असल वजह स्पष्ट नहीं होने की बात कही है.

married women gangraped in Dantewada
शादीशुदा महिला के साथ हैवानियत

दंतेवाड़ा:जिले में एक शादीशुदा महिला के साथ हैवानियत का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं. कानुपारा गांव में एक विवाहिता का शव संदिग्ध हालत में मिला है. वारदात के बाद जहां परिजन विवाहिता के साथ गैंगरेप और हत्या का आरोप लगा रहे हैं. वहीं पुलिस ने 48 बीत जाने के बाद भी घटना की पुष्टि नहीं की है. पूरा मामला गीदम थाना क्षेत्र का हैं.

क्या है पूरा मामला: रेप और हत्या का यह मामला गीदम थाना क्षेत्र का हैं. बताया जा रहा हैं कि दंतेवाड़ा के हाऊरनार ग्राम पंचायत के कानुपारा गांव की यह घटना हैं. जानकारी के मुताबिक, गांव में रहने वाले सीताराम की पत्नी रोज की तरह रविवार को घर के पास स्थित कुंआ में शाम के वक्त पानी भरने गयी थी. लेकिन दो घंटे बाद भी जब वह वापस नहीं लौटी, तब गांव वालों के साथ परिवार ने महिला की खोजबीन शुरू की.

संदिग्ध हालत में मिला महिला का शव: तलाशी के दौरान ग्रामीणों को कुंआ से कुछ दूरी पर घसीटने के निशान मिले. वहीं कुछ दूर पर महिला की लाश पेड़ के नीचे मिली. महिला के शव पर कोई भी कपड़ा नहीं था. साथ ही महिला का गला कपड़े से लपेटा हुआ था. उसके आधे कपड़े लाश के कुछ दूरी पर पड़े हुए थे. महिला के शरीर में कई जगह गंभीर चोट के भी निशान भी मिले हैं. घटना के बाद आनन फानन में परिजनों ने महिला को अस्पताल लेकर आये. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Bilaspur News: रेप पीड़िता की मां की गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा महिला मोर्चा का प्रदर्शन
Bemetara news: नवागढ़ NSUI अध्यक्ष अंशु केशरवानी के खिलाफ रेप का आरोप
धमतरी में मानसिक रूप से दिव्यांग 11 साल की बच्ची से रेप, आरोपी गिरफ्तार

घटना से गुस्से में हैं ग्रामीण: इस घटना को लेकर गांववाले बेहद गुस्से में हैं. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि, जिस जगह पर ये वारदात हुई हैं, वहां अक्सर नशेड़ियों और जुआड़ियों का अड्डा रहता हैं. गांववालों और परिजनों ने आरोप लगाया हैं कि विवाहिता के साथ गैंगरेप और फिर हत्या की गई हैं. उनका आरोप है कि अज्ञात बदमाशों ने घर के पास से ही महिला को अगवा कर गांव से दूर ले गये. जहां अज्ञात बदमाशों ने पीड़िता के साथ अनाचार किया और उसकी हत्या कर दी.

"रविवार की रात करीब साढ़े 11 बजे उन्हे इस घटना की जानकारी मिली थी. जिसके बाद दूसरे दिन सोमवार को मृतिका का पीएम कराया गया. महिला का शव बिना कपड़े के संदिग्ध हालत में मिली थी. ऐसे में महिला के साथ गलत काम होने की आशंका हैं. जिसका खुलासा पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही हो सकेगा. पिछले 48 घंटे से वो डाॅक्टर से शार्ट पीएम की मांग कर रहे हैं, लेकिन रिपोर्ट नहीं मिलने के कारण पुलिस की कार्रवाई अभी रूकी हुई हैं." - सलीम खाखा, थाना प्रभारी, गीदम थाना

पीएम रिपोर्ट नहीं मिलने से जांच रूकी: इस घटना के 48 घंटा बीत जाने के बाद भी पुलिस को शार्ट पीएम रिपोर्ट नहीं मिल सका हैं. एसडीओंपी आशारानी और थाना प्रभारी से जब इस संबंध में जानकारी मांगी गई, तो उन्होने पीएम रिपोर्ट नहीं मिलने के चलते घटना की असल वजह स्पष्ट नहीं होने की बात कही है. जिसके कारण पुलिस की कार्रवाई रूकी हुई हैं.

Last Updated : May 31, 2023, 8:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details