ETV Bharat / bharat

धमतरी में मानसिक रूप से दिव्यांग 11 साल की बच्ची से रेप, आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 29, 2023, 7:42 PM IST

धमतरी जिले के मगरलोड थाना इलाके में एक मानसिक रूप से कमजोर बच्ची से 23 वर्षीय युवक ने दुष्कर्म किया है. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Dhamtari crime news
मानसिक रुप से दिव्यांग बच्ची के साथ दुष्कर्म

मानसिक रुप से दिव्यांग बच्ची के साथ दुष्कर्म

धमतरी : धमतरी जिले में एक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी है. युवक ने मानसिक रूप से कमजोर बच्ची को हवस का शिकार बनाया है. मगरलोड थाना इलाके में हवस में अंधे शख्स ने 11 साल की एक दिव्यांग बच्ची के साथ जबरदस्ती की है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने मानसिक रूप से कमजोर और दिव्यांग 11 वर्षीय नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर उसके साथ गंदा काम किया. पुलिस दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

कैसे हुई वारदात : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 27 अप्रैल को बच्ची घर के बाहर खेल रही थी. इस दौरान पड़ोस में रहने वाले 23 वर्षीय युवक ने मानसिक रूप से कमजोर बच्ची को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाने का काम किया. फिर उसे एक कमरे में ले जाकर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद बच्ची को डरा धमकाकर आरोपी ने छोड़ दिया. डरी सहमी बच्ची अपने घर आई और परिजनों को इस बात की जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- धमतरी में आदिवासी युवक की निर्मम हत्या

परिजनों ने थाने में दर्ज कराई शिकायत : इसके बाद बच्ची की मां ने मगरलोड थाना पहुंचकर मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर बच्ची का मेडिकल कराया. जिसमें रेप की पुष्टि हुई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सब कुछ उगलते हुए अपना जुर्म कबूल कर लिया. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.