छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बिलासपुर मानव तस्करी मामला: नाबालिग को बालिग बना लाखों में बेच करा दी शादी, राजस्थान-महाराष्ट्र के पांच आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 27, 2022, 8:47 PM IST

Bilaspur Human Trafficking Case: बिलासपुर में मानव तस्करी मामला सामने आया है. एक नाबालिग बच्ची को उसकी बड़ी मां ने पहले लाखों रुपये लेकर बेच दिया. फिर उसे बालिग करार देकर, उसकी शादी करा दी. फिर कई लोगों ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया.

Got a minor sold for lakhs and got married
नाबालिग को लाखों में बेच बालिग बना करवा दी शादी

बिलासपुर: जिले में मानव तस्करी का मामला सामने आया है. यहां एक नाबालिग बच्ची को उसकी बड़ी मां ने लाखों रुपये लेकर बेच दिया. फिर उसे बालिग करार देकर, उसकी शादी करा दी. कोतवाली पुलिस ने बच्ची को बरामद कर उसकी बड़ी मां के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी राजस्थान और महाराष्ट्र के हैं, जिसमें एक आरोपी फरार है.

बिलासपुर मानव तस्करी मामला

ये है पूरा मामला

कोतवाली थाना क्षेत्र के नाबालिग बच्ची को उसकी बड़ी मां पायल गुप्ता बहला-फुसलाकर नागपुर ले गई थी. वहां उसने उसके सौदे का खेल शुरू किया. पायल ने नागपुर के एक ऑटो चालक से संपर्क कर नाबालिग को बेचने की बात की. ऑटो चालक के माध्यम से महाराष्ट्र के नागपुर में रह रही राजस्थान के अजमेर निवासी रुखसार से उसने संपर्क किया. रुखसार की अजमेर के एक पंडित से ग्राहक ढूंढने की बात हुई. पंडित ने बच्ची की शादी के लिए पैसे देने की बात कही. बच्ची का सौदा दो लाख रुपए में तय हुआ. वह नाबालिग थी, इसलिए उसका झूठा आधार कार्ड बनवाया गया. और यहीं से बच्ची के दैहिक शोषण का खेल शुरू हो गया. बच्ची की अजमेर निवासी युवक से दो लाख रुपए में सौदा कर उसकी शादी करा दी गई, लेकिन इससे पहले शादी करवाने वाले पंडित ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. शादी के बाद जबरदस्ती तथाकथित पति ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया. मामले में कोतवाली पुलिस ने बच्ची सहित आरोपितों को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली है.

यह भी पढ़ेंःबिलासपुर में फिल्मी स्टाइल में ट्रक लूट की घटना, नीली बत्ती की गाड़ी में आए थे लुटेरे, 8 लाख का गुटखा लेकर हुए फरार

ये हैं आरोपी

गिरफ्तार आरोपियों में बच्ची की बड़ी मां पायल गुप्ता, रुखसार खान और आकाश सिरवाते को नागपुर में, नंदकिशोर शर्मा और नीरज चापले को अजमेर में पकड़ा गया है. तथाकतिथ पति रतन प्रजापति अभी फरार है.

बिलासपुर ह्यूमन ट्रैफिकिंग मामला में पूछताछ

बिलासपुर मानव तस्करी मामला सामने आने के बाद से बिलासपुर पुलिस भी सकते में है. इस तरह का खेल खेलने वाले आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. क्योंकि जिस तरह बच्ची को ले जाया गया और फिर सौदा कर बेच दिया गया, ऐसे में पुलिस को आशंका है कि इस तरह के कई मामलों को अंजाम दिया जा चुका है. मामले में आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details