बीजापुर:बस्तर सांसद दीपक बैज बीजापुर जिले में बाढ़ पीड़ितों से मिलने और जिले की हालत देखन आ रहे थे, लेकिन बीजापुर के पहले ही भैरमगढ़ बंगापाल के पास स्थित पुल और सड़क पर पानी होने से वे वापस जगदलपुर निकल गए. जिले में लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं. इस वजह से कई पुलों पर पानी होने से आवागमन बाधित है.
राष्ट्रीय राज मार्ग में पुल के बाद सड़क पर करीब 6 फुट पानी भरा हुआ था. पानी भरे होने की वजह से सड़क मार्ग अवरूद्ध रहा. इस सड़क से लगे पंचायत को सड़क निर्माण की मंजूरी सांसद ने दी है, ताकि विषम परिस्थितियों में आना-जाना आसान हो जाए. सांसद बैज का कहना है कि बाढ़ की वजह से क्षेत्र के लोगों को जो परेशानी हुई है, उस ठीक करने और लोगों की मदद करने के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया गया है.