छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Balrampur News : बलरामपुर में ग्रामीण कर रहे पुलिया निर्माण की मांग, बारिश में बढ़ जाती है दिक्कतें

By

Published : Jul 12, 2023, 8:03 PM IST

Culvert Construction Demand In Balrampur: बलरामपुर के रामचंद्रपुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मरमा में ग्रामीण सालों से पुलिया निर्माण की मांग कर रहे हैं. पुल न होने से बारिश के दिनों में इनकी दिक्कतें और भी बढ़ जाती है.

bridge construction demand
पुलिया निर्माण की मांग

ग्रामीण कर रहे पुलिया निर्माण की मांग

बलरामपुर: बलरामपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के मौसम में लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मरमा के लोग बारिश के दिनों में आवागमन के साधन न होने से परेशान हैं. यहां पुलिया न होने के कारण बारिश के दिनों में ग्रामीणों सहित स्कूली छात्र-छात्राओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

पुलिया न होने से होती है दिक्कतें: दरअसल, ये मार्ग मरमा को रामानुजगंज और वाड्रफनगर से जोड़ता है. लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का इस ओर ध्यान ही नहीं जा रहा है. यहां लगभग 150-200 घर मौजूद है. लगभग 500 की आबादी यहां रहती है. लेकिन पुलिया न होने के कारण लोगों को हर दिन बड़े नाले को पार कर जाना पड़ता है.

एंबुलेंस भी नहीं पहुंच पाता:अगर यहां देर रात किसी की तबीयत खराब हो जाती है तो, एंबुलेंस भी यहां तक नहीं पहुंच पाता है. बारिश शुरू होने के बाद दैनिक जरूरतों के लिए तो इस राह से जाना यानी की मुसीबत मोल लेना है. क्योंकि बड़ा नाला बारिश के पानी में और भी भर जाता है. इसमें गिर कर कई बार बच्चे बड़े घायल भी हो जाते हैं.

Canal Of Corruption In Mcb: पीएचई विभाग की नहर ने तोड़ा दम, भ्रष्टाचार के कारण सूख रहे 200 किसानों के खेत
Structure Of Bridge Washed Away In Durg: समय रहते विभाग नहीं जागा, शिवनाथ नदी में बह गया सगनी ब्रिज का ढांचा
Rain In Korba: पहली बरसात में गुंजन नाले पर बनी सड़क बही, 12 गांवों का कोरबा मुख्यालय से टूटा संपर्क

स्कूल जाने में बच्चों को होती है दिक्कतें: इस क्षेत्र में पढ़ रहे बच्चों को बारिश के दिनों में काफी दिक्कतें होती है. यहां के बच्चे समय से स्कूल नहीं पहुंच पाते. अलग जलभराव अधिक होता है तो बच्चे यहां नाले में गिर भी जाते हैं. ऐसे में लोगों को बड़े हादसे का भय हमेशा बना रहता है.

बच्चों को नाली में गिरने का डर:ग्राम पंचायत मरमा की स्कूली छात्र अंजना कुमारी का कहना है कि बारिश में स्कूल पहुंचना बहुत मुश्किल हो जाता है. बारिश के मौसम में स्कूली जाने वाले बच्चे समय पर स्कूल नहीं पहुंच पाते हैं. ज्यादा पानी रहने पर बच्चे नाले में गिर भी जाते हैं. ऐसे में यहां नाले में जल्द से जल्द पुलिया निर्माण कराने की जरूरत है.

सालों से ग्रामीण कर रहे पुलिया निर्माण की मांग:यहां के ग्रामीण सालों से यहां पुलिया निर्माण कराने की मांग करते आ रहे हैं. हालांकि शासन प्रशासन इस पर कोई पहल नहीं कर रहा है. यही कारण है कि, बारिश के दिनों में अगर यहां बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो जाती है तो, ऐसे समय में इनको काफी दिक्कतें होती है.

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details