छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Chain Snatching Case In Balrampur: बलरामपुर में चेन स्नेचिंग का मामला, पुलिस ने गिरोह के 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Jul 12, 2023, 8:25 PM IST

Chain Snatching Case In Balrampur: बलरामपुर में चेन स्नेचिंग गैंग के 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये आरोपी बलरामपुर के साप्ताहिक बाजार में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.

Ramanujganj police station
रामानुजगंज थाना

लाल उमेद सिंह एसपी

बलरामपुर: इन दिनों चेन स्नेचिंग के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. ताजा मामला जिले के रामानुजगंज से सामने आया है. यहां गांधी मैदान सब्जी बाजार में महिला से चेन स्नेचिंग की गई. मामले में पुलिस ने गिरोह के 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ऐसे देते हैं चोरी को अंजाम:दरअसल, ये पूरा मामला बलरामपुर जिले के रामानुजगंज थाना का है. 9 जुलाई की शाम गांधी मैदान के सब्जी मंडी में एक महिला सब्जी खरीद रही थी. उसने सोने का मंगलसूत्र पहन रखा था. बदमाशों ने उसका मंगलसूत्र चोरी कर लिया और मौके से फरार हो गए. पीड़ित महिला ने इसकी सूचना रामानुजगंज थाने को दी. जिसके बाद पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया.

ऐसे पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार:रामानुजगंज पुलिस ने टीम बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू की. इस दौरान पुलिस ने सरगुजा, जशपुर जिले के सीमावर्ती इलाके के हाट-बाजार में भी पतासाजी किया. इस दौरान पता चला कि आरोपी अंबिकापुर के चंदन ज्वेलरी शॉप में चोरी का सामान बेच दिया करते थे. ज्वेलरी शॉप के संचालक ने पुलिस को उन लोगों के बारे में बताया. जिसके बाद पुलिस में 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

Bilaspur News: 3 लाख के सोने के जेवर के साथ चेन स्नेचिंग का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, गांव में नाम पता पूछने के बहाने करते थे लूट
Korba Ram Darbar: राम दरबार कार्यक्रम में महिलाओं से चेन स्नेचिंग, पुलिस के दावों पर उठे सवाल
Bhilai Crime News: महिलाओं से चेन स्नेचिंग करने वाले नाबालिग समेत पांच आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों ने बताया कि वह साप्ताहिक बाजार में घूम-घूमकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे और ज्वेलरी की दुकानों में जाकर चोरी किए गए चैन और मंगलसूत्र को बेच दिया करते थे. सभी आरोपी कुसमी, जशपुर और अंबिकापुर के रहने वाले हैं. - लाल उमेद सिंह, एसपी

इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी:पुलिस ने गिरोह के 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें छह महिला और दो पुरुष शामिल हैं. इनके खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 379, 411 और 34 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर लिया है. आरोपी बालकुमारी गिरी, ममता गिरी, अनिता गिरी, बाराती गिरी और मिनी गिरी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details