छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सरगुजा में बारिश का कहर, घर गिरने से एक महिला की मौत

By

Published : Aug 20, 2022, 11:21 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा में बारिश अब लोगों के लिए आफत बन गई है. आज दोपहर ही एक आंगनबाड़ी भवन धराशाई हो गया, जिसमें में कोई हताहत नहीं हुआ. लेकिन शाम होते ही बुरी खबर आई. एक अन्य घटना में घर की दीवार गिरने से महिला की मौत हो गई.

Heavy rain wreaks havoc in Surguja
सरगुजा में बारिश का कहर

सरगुजा:कई दिनों से सरगुजा में लगातार हो रही भारी बारिश अब लोगों पर कहर बनकर टूट रही है. विकासखंड उदयपुर के दो अलग अलग जगहों पर हुई घटनाओं में एक महिला की मौत हो गई. ग्राम कठमुड़ा में एक घर (Heavy rain wreaks havoc in Surguja) धंसने से 75 वर्षीय महिला की घर के भीतर दबकर मौत हो गई. वहीं एक दूसरे मामले में ग्राम डांडगांव में घर की दीवार गिर गई. जिसमें गंभीर रूप से घायल शख्स को इलाज के लिये जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

कठमुंडा गांव में हुई महिला की मौत:पहली घटना कठमुंडा गांव की है, जहां शनिवार को दोपहर करीब 3:30 बजे लगातार बारिश की वजह से एक कच्चे घर की दीवार गिर गई. जिसमें दबकर 75 वर्ष की महिला तिलकुंवर की मौत हो गई. महिला को संजीवनी 108 के माध्यम से सीएचसी उदयपुर लाया गया. मृतका के शव को सीएचसी उदयपुर के मर्चुरी में रखवाया गया है, जिसका पोस्टमार्टम रविवार को होगा.

यह भी पढ़ें:सरगुजा में गुमगा का आंगनबाड़ी भवन हुआ धराशाई

डांडगांव में हुआ हादसा:दूसरी घटना ग्राम डांडगांव की है. यहां दीपक प्रजापति उम्र 45 वर्ष घायल हो गया. दीपक कच्चे मकान में किराये पर अपने परिवार सहित रहता है. वह अपने पैतृक निवास में परिवार सहित घर के अंदर सो रहा था. तभी सुबह 6 बजे करीब अत्यधिक बारिश होने के कारण घर की दीवार दीपक के ऊपर गिर गई. दीवार में दीपक बुरी तरह से दब गया. उसके परिवार वाले और आसपास के पड़ोसियों की मदद से दीवार में दबे घायल दीपक को निकाल कर तत्काल अम्बिकापुर जिला अस्पताल भेजा गया. यहां परिजनों ने दीपक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डाक्टरों ने इलाज कर जबड़े के ऑपरेशन की बात कही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details