छत्तीसगढ़

chhattisgarh

आज कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार

By

Published : Aug 20, 2021, 10:35 AM IST

शुक्रवार को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.

rain-update-in-chhattisgarh-today-20-august
छत्तीसगढ़ मानसून अपडेट

रायपुर: राजधानी में बीते 4 दिनों से शाम के समय कुछ देर तक झमाझम बारिश होने के बाद देर रात तक हल्की बूंदाबांदी हो रही है. उसके बाद अगली सुबह काले बादल छाए रहने के साथ ही मौसम खुलने की वजह से फिर उमस भरी गर्मी महसूस होने लगती है. शाम होते ही फिर से बारिश देखने को मिलती है. बारिश के बाद लोगों को उमस और गर्मी से थोड़ी राहत मिलती है. शुक्रवार को भी राजधानी में हल्के बादल छाए हुए हैं. लेकिन बारिश बंद है. प्रदेश में अब तक सबसे कम वर्षा बालोद जिले में हुई है. सबसे अधिक वर्षा सुकमा जिले में दर्ज की गई है.

मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा (Meteorologist HP Chandra ) ने बताया कि शुक्रवार को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.

Rakshabandhan 2021: राखियों से गुलजार हुआ बाजार, दुकानदारों को ग्राहकों का इंतजार

मौसम विभाग ने बताया कि मानसून द्रोणिका गंगानगर, नारनौल, ग्वालियर, सतना, डाल्टनगंज, क्योझरगढ़, बालासोर और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है, एक पूर्व पश्चिम द्रोणिका पश्चिम राजस्थान से दक्षिण बिहार तक दक्षिण हरियाणा और दक्षिण उत्तर प्रदेश तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है, एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण बिहार और उसके आसपास 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. एक चक्रीय चक्रवाती घेरा विदर्भ और उससे लगे दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर 4.5 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. एक द्रोणिका झारखंड से दक्षिण गुजरात तक छत्तीसगढ़ विदर्भ और उत्तर महाराष्ट्र होते हुए 3.1 किलोमीटर से 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है.

1 जून से 19 अगस्त तक बारिश के आंकड़े

बालोद जिले में 459.8 मिलीमीटर, बलौदा बाजार जिले में 652.3 मिलीमीटर, बलरामपुर जिले में 761 मिलीमीटर, बस्तर जिले में 686.7 मिलीमीटर, बेमेतरा जिले में 765.1 मिलीमीटर, बीजापुर जिले में 780.7 मिलीमीटर, बिलासपुर जिले में 785.6 मिलीमीटर, दंतेवाड़ा जिले में 724.8 मिलीमीटर, धमतरी जिले में 565.3 मिलीमीटर दुर्ग जिले में 637.4 मिलीमीटर, गरियाबंद जिले में 606.3 मिलीमीटर, जांजगीर जिले में 734.3 मिलीमीटर, जशपुर जिले में 720.2 मिलीमीटर, कवर्धा जिले में 608.8 मिलीमीटर, कांकेर जिले में 593.3 मिलीमीटर, कोंडागांव जिले में 726.3 मिलीमीटर, कोरबा जिले में 946.8 मिलीमीटर, कोरिया जिले में 776.7 मिलीमीटर, महासमुंद जिले में 572 मिलीमीटर, मुंगेली जिले में 634.2 मिलीमीटर, नारायणपुर जिले में 802.8 मिलीमीटर, रायगढ़ जिले में 625.3 मिलीमीटर, रायपुर जिले में 528.9 मिलीमीटर राजनांदगांव जिले में 531.1 मिली मीटर, सुकमा जिले में 1212.3 मिली मीटर, सूरजपुर जिले में 905.1 मिलीमीटर, सरगुजा जिले में 640.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details