छत्तीसगढ़

chhattisgarh

रायगढ़ में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनेंगे भूपेश बघेल

By

Published : Sep 12, 2022, 7:41 AM IST

Updated : Sep 12, 2022, 7:59 AM IST

Raigarh bhent mulakat program
रायगढ़ में भेंट मुलाकात कार्यक्रम ()

Bhupesh Baghel Raigarh visit: सीएम भूपेश बघेल चार दिवसीय रायगढ़ दौरे पर रहेंगे. यहां वे भेंट मुलाकात कार्यक्रम के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर लोगों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनेंगे और तुरंत उसका समाधान किया जाएगा. इस दौरान सीएम कई योजनाओं का लोकार्पण और शुभारंभ भी करेंगे.

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज से चार दिवसीय दौरे भेंट मुलाकात कार्यक्रम का आगाज कर रहे हैं. सीएम 12 सितंबर से 15 सितंबर तक रायगढ़ जिले के लैलूंगा, खरसिया और धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे और आमजनता से भेंट मुलाकात करेंगे. प्रदेशव्यापी भेंट मुलाकात अभियान का आगाज इसी साल 4 मई से हुआ था. Raigarh bhent mulakat program

लोगों से चर्चा कर उनकी समस्याएं जान रहे बघेल:भेंट मुलाकात अभियान के पीछे मुख्यमंत्री का उद्देश्य आमजन, जनप्रतिनिधियों व सामाजिक-व्यापारिक संगठनों से सीधे चर्चा कर शासकीय योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्यवन की हकीकत को जानना और जनसमस्याओं से रूबरू होना है. बघेल जहां भी आमजन से भेंट-मुलाकात के लिए जा रहे हैं, वहां जनआकांक्षाओं के अनुरूप घोषणाएं भी कर रहे हैं, जिनमें शासन प्रशासन स्तर पर तुरंत कार्रवाई हो रही है.

छत्तीसगढ़ में आदिवासियों की मौत वाले जेपी नड्डा के बयान पर सियासी संग्राम

28 विधानसभा क्षेत्रों में हुआ भेंट मुलाकात: 4 मई से शुरू हुए भेंट मुलाकात अभियान में मुख्यमंत्री बघेल अब तक 15 जिलों की 28 विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं. इसमें सरगुजा संभाग की 14 विधानसभा क्षेत्र, बस्तर संभाग के 12 विधानसभा क्षेत्र, बिलासपुर संभाग में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की मरवाही विधानसभा व रायगढ़ जिले के रायगढ़ विधानसभा का दौरा कर चुके हैं. (bhent mulakat program in Chhattisgarh)

स्कूलों तहसील स्वास्थ्य केंद्र का ले रहे जायजा: मुख्यमंत्री बघेल आम जनता से योजनाओं का फीडबैक लेने के साथ ही दौरा कार्यक्रम के दौरान विधानसभाओं में स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, शासकीय प्राथमिक स्कूल, आंगनबाड़ियों, तहसील कार्यालय, स्वास्थ्य केंद्रों, राशन दुकानों और अन्य सरकारी कार्यालयों का भी निरीक्षण कर वहां पर व्यवस्था की जानकारी ले रहे हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल आवश्यक सुधार के निर्देश और आवश्यक कार्रवाई भी कर रहे हैं. स्कूलों में बच्चों से भेंट मुलाकात कर बच्चों से बातचीत कर स्कूल में शिक्षा और दूसरी व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली जा रही है. भेंट मुलाकात कार्यक्रम को लेकर प्रदेश की जनता भी उत्साहित है. एक ओर उन्हें अपने मुख्यमंत्री से सीधे संवाद का मौका मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तत्काल निराकरण की पहल से भेंट मुलाकात कार्यक्रम के प्रति जनता का विश्वास और उत्साह दोगुना हुआ है.

Last Updated :Sep 12, 2022, 7:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details