छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कोरबा में टीचर ने सुसाइड नोट में लिखा अपनी मौत का मैं खुद जिम्मेदार, फिर लगा ली फांसी

By

Published : Dec 6, 2021, 1:57 PM IST

कोरबा जिले में एक सरकारी शिक्षक ने खुदकुशी (Government Teacher Committed Suicide Korba ) कर ली. टीचर ने सुसाइड नोट भी लिखा है. जिसमें उसने मौत की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली है.

Teacher commits suicide Korba
कोरबा में टीचर ने खुदकुशी की

कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के उरगा थानाक्षेत्र के ग्राम बरपाली में रहने वाले एक शिक्षक ने फांसी लगाकर खुदकुशी (Teacher commits suicide Korba) कर ली. टीचर ने जहां फांसी लगाई वहां से पुलिस ने एक सुसाइडल नोट बरामद किया है. जिसमें टीचर का साइन भी है. सुसाइड नोट में लिखा है कि 'जा रहा हूं मैं, किसी की कोई गलती नहीं, सारी जिम्मेदारी मैं लेता हूं'. हालांकि पुलिस मामले की और भी सघनता से जांच की बात कह रही है. मृतक का नाम मोहन पराशर हैं. करतला विकास खंड के प्राथमिक शाला ढनढनी में सहायक शिक्षक एलबी के पद पर पदस्थ था.

बिलासपुर में डायरिया से युवक की मौत, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

सरकारी शिक्षक ने किन कारणों से खुदकुशी की है इस बात का पता फिलहाल नहीं चल सका है. हालांकि क्षेत्र में पारिवारिक कलह की चर्चा है. मामले में विकास खंड शिक्षा अधिकारी संदीप पांडे ने बताया कि शिक्षक ने अपने घर के पास ही खुदकुशी की है. मामले में अनुकंपा नियुक्ति का भी प्रावधान है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details