छत्तीसगढ़

chhattisgarh

लॉकडाउन के बाद मंत्रालय और दफ्तरों में कर्मचारियों की कम उपस्थिति में होगा काम

By

Published : Sep 28, 2020, 9:42 PM IST

लॉकडाउन के बाद मंत्रालय और विभागाध्यक्ष कार्यालय में कर्मचारियों की एक तिहाई उपस्थिति में काम करवाया जाएगा. इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है. साथ ही कर्मचारियों से कहा गया है कि संक्रमण से बचने के लिए बसों की अपेक्षा वे खुद के वाहन से ऑफिस आएं.

 a third of the employees will work in the Ministry
लॉकडाउन के बाद सरकारी दफ्तरों मे उपस्थिति होगी कम

रायपुर: लॉकडाउन के बाद मंत्रालय और विभागाध्यक्ष कार्यालय में कर्मचारियों की एक तिहाई उपस्थिति में काम होगा. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है. गौरतलब है कि मंत्रालय में लगातार मिल रहे कोरोना के मरीजों और कर्मचारियों की मौत के बाद कर्मचारियों ने जमकर विरोध करते हुए एक तिहाई स्टाफ से काम करवाने की मांग की थी.

राजधानी में लगे लॉकडाउन के कारण 22 से 28 सितंबर तक कार्यालय को बंद रखा गया था, जिसकी अवधि 29 सितंबर को खत्म हो जाएगी. वहीं मंगलवार से अनलॉक शुरू होने को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति साप्ताहिक रोस्टर के हिसाब से एक तिहाई रहेगी. साथ ही कर्मचारियों को कहा गया है कि संक्रमण से बचने के लिए बसों की अपेक्षा वे खुद के वाहन से ऑफिस आएं.

राजधानी में 29 सितंबर से अनलॉक

दरअसल राजधानी में 29 सितंबर से अनलॉक होने जा रहा है, जिसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति साप्ताहिक रोस्टर के हिसाब से अधिकतम एक तिहाई कर्मचारियों से कार्य किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीजों की संख्या 1 लाख के पार

छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस 1 लाख के पार पहुंच चुके हैं. रविवार को प्रदेश में कुल 2 हजार 272 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 1,04,733 हो गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो प्रदेशभर में अब तक 31 हजार 661 मरीजों का इलाज जारी है. रविवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमित 19 मरीजों की मौत हो गई. अब तक कुल 848 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details