ETV Bharat / briefs

बालोद में शादी कर शाम को ससुराल पहुंची दुल्हन, रात में प्रेमी के साथ हो गई फरार

author img

By

Published : May 16, 2021, 10:26 AM IST

डौंडी ब्लॉक के आमडुला गांव में एक दुल्हन शादी के बाद प्रेमी के साथ फरार हो गई. पुलिस को युवती के चारामा में होने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया, इसके बाद युवती को कोर्ट के सामने पेश किया गया, जहां युवती ने अपने प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जाहिर की है.

bride-run-away-with-her-lover-after-her-marriage-in-balod
डौंडी थाना

बालोद: डौंडी ब्लॉक के आमडुला गांव में एक नई नवेली दुल्हन के गायब होने से हड़कंप मच गया. पूरे गांव में दुल्हन के चर्चे थे. पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन दुल्हन का कुछ पता नहीं चल पाया. कुछ दिन बाद पुलिस को सूचना मिली की गुमशुदा दुल्हन चारामा में घर बसा चुकी है. दरअसल भैसाकन्हार गांव के एक परिवार में पूरे रस्मों रिवाज के साथ लड़की की शादी हुई थी. शादी के बाद ससुराल पहुंचते ही दुल्हन वहां से अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई.

प्रेमी के साथ फरार हुई युवती

आमडुला गांव से बारात लेकर लड़का भैसाकन्हार गांव पहुंचा था. शादी संपन्न होने के बाद लड़की की बिदाई की गई. दूल्हा-दुल्हन का जोर-शोर से ससुराल में स्वागत किया गया. लॉकडाउन के दौरान संख्या से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने की सूचना मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंची. समझाइश के बाद मामला शांत हुआ और 10 लोगों की बीच में बाकी की रस्म पूरी की गई.

बालोद के आइसोलेशन सेंटर में कोरोना संक्रमित कपल ने क्यों की दोबारा शादी ?

आधी रात को गायब हुई दुल्हन

शादी वाले घर में खुशियों का महौल था शाम को अचानक दुल्हन वहां मौजूद नहीं थी. हर तरफ अफरा-तफरी मच गई. सभी दुल्हन को ढूंढने लग गए. कुछ पता नहीं चलने पर दुल्हन के मायके में फोन किया गया. आखिर में दोनों परिवार ने डौंडी थाने में दुल्हन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने भी गांव में और आसपास दुल्हन की तलाश शुरू की, लेकिन उसका पता नहीं चला. घटना के कुछ दिनों बाद पुलिस को सूचना मिली कि डौंडी से लापता युवती चारामा में अपने प्रेमी के साथ शादीशुदा जिंदगी जी रही है. युवती ने बताया की उसकी मर्जी के बगैर उसकी शादी की गई थी, युवती ने कोर्ट में अपने प्रेमी के साथ रहने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.