बिहार

bihar

Kaimur News: मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू

By

Published : Jul 11, 2023, 7:37 AM IST

मोहनिया अनुमंडलयी अस्पताल में आग

कैमूर (भभुआ):बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में अचानक आग लग गई. अस्पताल में आग लगने से मरीजों और आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आग का धुआं अनुमंडल अस्पताल मोहनिया के परिसर में चारों तरफ फैल गया. जिससे अस्पताल में मौजूद एएनएम और मरीज के परिजन बाहर की तरफ भागने लगे.

मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल में लगी आग: अस्पताल में आग लगने के बाद वहां मौजूद कर्मियों ने हिम्मत दिखाते हुए अस्पताल परिसर में मौजूद आग बुझाने वाले यंत्र की सहायता से काफी मसक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू कर लिया. इस दौरान अस्पताल परिसर का वायर पूरी तरह शॉर्ट सर्किट से जल गया और आग की चपेट में रखे बेडशीट भी जल गए. इमरजेंसी विभाग में पूरी तरह अंधेरा छा गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

लोगों ने आग पर पाया काबू: अस्पताल में आग लगने के संबंध में जानकारी देते हुए अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर बदरुद्दीन ने बताया कि सीढ़ी के बगल में लगे बिजली विभाग के पैनल बोर्ड में सॉर्ट सर्किट से आग लग गया था. उसी जगह पर रखे बेड सीट में आग पकड़ लिया. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन द्वारा जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया. आग की इस घटना में कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. वहीं घटना की सूचना पर कैमूर सिविल सर्जन मीना कुमारी भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की है.

"पैनल बोर्ड में सॉर्ट सर्किट से आग लग गया था. उसी जगह पर रखे बेड सीट में आग पकड़ लिया. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन द्वारा जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया. आग की इस घटना में कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. आग बुझाने वाले यंत्र जो अस्पताल में मौजूद थे. उससे आग पर काबू पा लिया गया है."- डॉ. बदरुद्दीन, उपाधीक्षक, अनुमंडल अस्पताल, मोहनिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details