बिहार

bihar

Ramcharitmanas controversy: 'मैं तो सदन रामचरितमानस और मनुस्मृति ग्रंथ लेकर गया था.. BJP के लोग भाग गए'

By

Published : Mar 14, 2023, 12:13 PM IST

Updated : Mar 14, 2023, 12:43 PM IST

Ramcharitmanas controversy

पटना:रामचरितमानस विवादित बयान पर बिहार के शिक्षा मंत्री डॉक्टर चंद्रशेखर के खिलाफ सदन में विपक्ष का विरोध प्रदर्शन आज भी देखने को मिला. वहीं सदन में जाने से पहले डॉ. चंद्रशेखर ने मीडिया से बात की और बीजेपी पर जमकर अपनी भड़ास निकाली. इससे पहले सोमवार को चंद्रशेखर मनुस्मृति और रामचरितमानस को लेकर सदन पहुंचे थे और विपक्ष के सवालों का करारा जवाब दिया था. वहीं मंगलवार को उन्होंने कहा कि जिनको ज्ञान लेना हो वो इतिहास पढ़ लें, मैं पढ़ा दूंगा. जब मोहन भागवत ने मेरी बातों को अक्षरश: स्वीकार कर लिया तो आप नई बात क्यों कर रहे हैं. जेडीयू के नेताओं द्वारा भी चंद्रेशेखर पर निशाना साधा गया था, इसपर उन्होंने कहा कि जिनको पढ़ने लिखने की आदत नहीं हो, इतिहास भूगोल ना जानते हों, वे अपने विचार दे रहे होंगे. मेरे पास डॉक्यूमेंट है. ऐतिहासिक फैक्टस हैं, जिनको सीखना है आकर सीख लें. मैं तो सदन में ग्रंथ लेकर गया था, बीजेपी के लोग भाग गए. क्यों भागे, ग्रंथ का जवाब ग्रंथ से देना चाहिए था. जब शुद्र पढ़ लिख लिए हैं तो ज्ञान दूसरे से लेने की जरूरत नहीं है.शिक्षा मंत्री डॉ. चंद्रशेखर ने बिहार विधानमंडल के बजट सत्र में जाने से पहले ये बातें कहीं.

Last Updated :Mar 14, 2023, 12:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details