बिहार

bihar

Kisan Salahkar Protest : 'जन सेवक पद पर समायोजन हो'.. बोले किसान सलाहकार- मांग पूरी नहीं हुई तो करेंगे हड़ताल

By

Published : Jun 5, 2023, 4:55 PM IST

kisan salahkar

पटना : राजधानी के गर्दनीबाग धरना स्थल पर आज बिहार के कृषि विभाग के तहत पंचायत में कार्य कर रहे कृषि सलाहकार ने धरना प्रदर्शन किया. इनकी मांग है कि इनका समायोजन जनसेवक के रूप के किया जाय. सरकार इनकी नौकरी को पक्का करे. अपनी मांग को लेकर विभिन्न जिलों से आए किसान सलाहकार ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर मौजूद किसान सलाहकार संघ के अध्यक्ष राजा राम सिंह ने कहा कि 13 साल से पूरे बिहार में 7200 किसान सलाहकार काम कर रहे हैं. हमलोग सभी कार्यों को नियम पूर्वक कर रहे हैं, बावजूद इसके अभी तक सरकार मानदेय के रूप में हम लोगों को मात्र 13 हजार रुपए देती है. हम लोगों का समायोजन जनसेवक के पद पर होना था. सरकार ने अभी तक नहीं किया है. कई बार विभागीय अधिकारी से मिलकर हम लोगों के अपनी मांग रखी है. बावजूद इसके सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगा. मजबूरन आज हमलोग धरना पर बैठे हैं. अगर हमारी मांग नहीं मानी जाती है, तो हमलोग मजबूर होकर हड़ताल पर जाएंगे. कृषि विभाग के कार्यों को ठप कर देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details