बिहार

bihar

Vaishali News: खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी ने मचायी तबाही, 50 घर जलकर राख

By

Published : Apr 7, 2023, 6:18 PM IST

Vaishali News

वैशाली: जिले के राघोपुर के जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र स्थित वीरपुर बिनटोली में आग ने ऐसा कहर मचाया कि 50 गरीबो का आशियाना जलकर राख में तब्दील हो गया. आग ऐसी थी कि घर का एक कागज तक नहीं बचा. इस आगलगी में कई मवेशी भी झुलस गए है. आग की सूचना मिलते ही राघोपुर,जुड़ावनपुर के साथ साथ पटना से भी दमकल को बुलाया गया , जिसे आग बुझाने मे काफी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं बीडीओ सीओ से लेकर स्थानीए थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि बिनटोली के ही किसी घर से खाना बनाने के दौरान चिंगारी उड़ी, जिसने पूरे गांव को तबाह कर दिया. पछुआ हवा के कारण आग देखते ही देखते पूरे गांव में फैल गई और कुछ ही देर में 50 घर जलकर खाक में तब्दील हो गया. दलित वर्ग विशेष वाले इस टोले में गरीबो पर आफत टूट पड़ा है और हर तरफ चीख पुकार मचा हुआ है. फिलहाल मौके पर पहुंचे बीडीओ और सीओ क्षति का आकलन के साथ साथ अग्निपीड़ितों को राहत देने में जुटे हुए हैं. आग पर लगभग काबू पा लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details