बिहार

bihar

VIDEO: देखिए किस तरह बाइक की टक्कर से 20 फुट दूर उछल कर गिरी युवती

By

Published : Nov 29, 2022, 10:06 PM IST

बिहार के सारण में सड़क हादसा का एक दर्दनाक (Raod Accident In Saran) का वीडियो सामने आने के बाद लोगों के मुंह से चीख निकल गई. हलांकि घटना के बाद युवती सही सलामत है. युवती हादसे में जख्मी (Girl Injured In Accident) हो गई जिसका इलाज चल रहा है. दरअसल यह घटना छपरा महमदपुर मुख्य मार्ग पर बनियापुर थाना के चेतन छपरा की है. जहां तेज रफ्तार बाइक सवार युवकों ने एक युवती को टक्कर मार दी. युवती करीब 20 फुट दूर जाकर गिरी. जिससे वह जख्मी हो गई. घटना के दौरान अपरातफरी का महौल हो गया. घटना सीसीटीवी में कैद हो गया. घायल युवती की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details