बिहार

bihar

Rohtas News: अनिश्चितकालीन हड़ताल के 28वें दिन फूटा आशा कार्यकर्ताओं का आक्रोश, डेहरी PHC में काटा बवाल

By

Published : Aug 7, 2023, 7:56 PM IST

रोहतास आशा कार्यकर्ताओं का धरना

सासाराम: बिहार के रोहतास में आशा कार्यकर्ताओं ने बवाल काटा है. 9 सूत्री मांगों को लेकर पिछले 28 दिनों से आशा कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटीं हैं. सोमवार को इनलोगों ने डेहरी स्थित पीएचसी पर हंगामा शुरू कर दिया. जिस वजह से पुलिस को बुलाना पड़ गया. आशा कार्यकर्ताओं ने पीएचसी के डाटा ऑपरेटर अविनाश पर गंभीर आरोप लगाया है. आशा कार्यकर्ता ने बताया कि 9 सूत्री मांगों को लेकर वह पिछले 28 दिनों से डेहरी पीएचसी और अनुमंडल अस्पताल के गेट पर लगातार शांति से धरना दे रही हैं लेकिन आज जब वह पीएचसी प्रभारी से मिलने उनके कार्यालय में पहुंची तो वहां डाटा ऑपरेटर अविनाश श्रीवास्तव ने उन्हें जबरन भगाने लगा और देख लेने की धमकी दी. इस दौरान बदसलूकी भी की. आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि वह अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटी हैं. आज जब वह जब लोग टीकाकरण का विरोध कर रहे थे, तभी मरीज के परिजनों से हल्की-फुल्की नोकझोंक हुई. बावजूद उन लोगों ने मरीज के परिजनों को किसी तरह मना लिया है. इसी बीच पीएचसी प्रभारी ने मिलने के लिए आशा कार्यकर्ताओं को बुलाया तो वहां पर डाटा ऑपरेटर अपनी मनमानी करने लगा और भगाने लगा. आशा कार्यकर्ताओं ने फिर दोहराया कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती, तब तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details