बिहार

bihar

'कमर तेरा नथुनिया कैसे चम-चम चमकेला, शाम की दुलारी राधा, भईले उमर अट्ठारह हो भईय', सोनपुर मेला में शानदार पेशकश

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 28, 2023, 7:57 AM IST

सोनपुर मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम

वैशाली:सोमवार को विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेलाके मुख्य पंडाल मंच पर स्थानीय कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया. कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ हुई. इसके बाद मोर-मोरनी के भेष में राधा-कृष्ण की भाव-भंगिमापुर नृत्य की प्रस्तुति की गई. इसके बाद लोकगीत और नृत्य का कार्यक्रम परवान चढ़ा. पटना हाजीपुर सोनपुर के कलाकारों ने लोक संगीत के कार्यक्रम को पौराणिक परिधानों में जीवंत रूप दे दिया. सारण प्रशासन और पर्यटन विभाग की ओर से सोनपुर मेला घूमने आने वाले लोगों के मनोरंजन के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम शाम से शुरू होकर रात के 10:00 बजे तक चलता रहा. इस दौरान दर्जन भर से ज्यादा गाने और नृत्य का आयोजन किया गया. सोनपुर मेला के मुख्यपंडाल से प्रस्तुत किए गए. कार्यक्रम को काफी परफेक्शन के साथ कलाकारों ने अंजाम दिया और लोगों की खूब तालियां बटोरी. खासकर 'हमर तेरा नथुनिया कैसे चम चम चमकेला, शाम की दुलारी राधा, भईले उमर अट्ठारह हो भईया' आदि गणों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. बता दें कि 32 दिनों तक चलने वाले सोनपुर मेले के मुख्य पर्यटक पंडाल से लोगों को रोज ही मनोरंजन कार्यक्रम मिलते रहेंगे. इसके लिए देश के नामी गिरामी कलाकारों के साथ ही स्थानीय कलाकारों को भी मंच पर अपने हुनर के जादू भी खेलने का मौका दिया गया है. बड़ी संख्या में पूर्णिमा स्नान के बाद लोग सोनपुर मेला घूमने पहुंचे थे. मेला घूमने के दौरान ही लोगों ने मनोरंजन कार्यक्रम काफी जमकर लुत्फ उठाया.

ये भी पढ़ें:

बिहार में यहां लगता है भूतों का मेला, प्रेत बाधा और तंत्र सिद्धि के लिए जुटते हैं तांत्रिक, देखें VIDEO

ABOUT THE AUTHOR

...view details