बिहार

bihar

बाढ़ और कटाव की विभीषिका से जूझता मुजफ्फरपुर का गायघाट, विकास से आज भी महरूम

By

Published : Oct 27, 2020, 1:43 AM IST

मुजफ्फरपुर: बाढ़ और कटाव की विभीषिका से जूझता मुजफ्फरपुर का गायघाट विधानसभा क्षेत्र आज भी विकास कार्यों से महरूम है. चुनाव के लिहाज से इस बार भले ही यह सीट हॉट सीट बन गया है, लेकिन यहां की जनता की मुश्किल अभी भी कम नहीं है. इलाके में अभी भी बाढ़ के कारण कई इलाके जल जमाव की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं. इलाके के पांच बार विधायक रहे महेश्वर प्रसाद यादव इस बार राजद से पाला बदल कर जदयू में शामिल हो गए हैं. गायघाट विधानसभा के जातीय समीकरण की बात करें तो राजपूत और यादव मतदाताओं की बहुलता वाला गायघाट विधानसभा सीट पर इस बार का चुनाव दिलचस्प होने वाला है. इस क्षेत्र में बाढ़ और कटाव हमेशा से एक प्रमुख समस्या रही है, जिसके कारण इस इलाके की बड़ी आबादी हर वर्ष बाढ़ की विभीषिका के कारण अपने घर से बेघर होती रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details