बिहार

bihar

विधानसभा परिसर में स्पीकर विजय सिन्हा ने किया झंडोत्तोलन, 20 माह की उपलब्धियां गिनाईं

By

Published : Aug 15, 2022, 9:57 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST

बिहार विधानसभा अध्यक्ष Vijay Kumar sinha ने आज विधानसभा परिसर में झंडोत्तोलन किया है. इस दौरान उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में भारत वासियों को संकल्प लेना चाहिए कि शताब्दी वर्ष आते-आते देश को और बेहतर बनाकर विश्व गुरु बनाने के रास्ते पर चलें. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने अपने भाषण के दौरान पिछले 20 महीने के कार्यकाल की चर्चा करते हुए कहा कि हम जब तक विधानसभा अध्यक्ष रहे. हमने सही ढंग से चलाया है. मेरे कार्यकाल में विधायकों के शत प्रतिशत सवालों का जवाब सभी विभागों ने उपलब्ध कराया है. सदन में बहुत सारे सुधार किया गया है. हमें उम्मीद है कि जो सुधार हमने किया हैं वह आगे भी होता रहेगा. हमारे कार्यकाल में कई ऐसे कार्यक्रम किया गया जिससे समाज सुधार हो और वह कार्यक्रम पूर्व विधायक के नाते भी चलाते रहेंगे. उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर हम आज संकल्प लेते हैं कि जो बातें हमने सोची है उसको कहीं भी रहेंगे, किसी भी हालत में पूरा करेंगे.
Last Updated :Feb 3, 2023, 8:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details