बिहार

bihar

virasat bachao naman yatra: उपेंद्र कुशवाहा ने कहा- बिहार में अपहरण उद्योग फिर से शुरू

By

Published : Mar 18, 2023, 10:53 PM IST

virasat bachao naman yatra

रोहतासः विरासत बचाओ नमन यात्रा को लेकर आज शनिवार को राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा रोहतास के डेहरी ऑन सोन पहुंचे. इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि राजद के हाथों बिहार को गिरवी रख दिया है. अब 2005 से पहले वाली स्थिति आ गई है. यहां अपहरण उद्योग फिर से शुरू हो गया है. उपेंद्र कुशवाहा डेहरी ऑन सोन तय समय से लगभग चार घण्टे देर से पहुंचे. सबसे पहले थाना चौक पर स्थित कर्पूरी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. जिसके बाद वह अब्दुल क्यूम अंसारी नगर भवन स्थित मंच पर पहुंचे जहां उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी अब्दुल क्यूम अंसारी के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण किया. उन्होंने कहा कि राजद के साथ जाने पर नीतीश कुमार को कई बार मना किया था लेकिन वह नहीं माने. कहा था कि बिहार को राजद के हाथ कुर्बान कर दीजिएगा तो यह उपेंद्र कुशवाहा बर्दाश्त नहीं करेगा.
 

ABOUT THE AUTHOR

...view details