बिहार

bihar

Bihar Teacher Protest: शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के बीच पत्थरबाजी, कई टीचर कैंडिडेट और पुलिसकर्मी घायल

By

Published : Jul 1, 2023, 2:57 PM IST

शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रदर्शन का बीच पत्थरबाजी

पटनाः शिक्षक अभ्यर्थी लगातार अपनी मांगों को लेकर पटना के डाकबंगला चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे थे, उसी कड़ी में पुलिस के द्वारा बल प्रयोग किया गया और लाठीचार्ज भी की गई. जिसके बाद दो-तीन घंटों तक लगातार पुलिस और शिक्षक अभ्यर्थियों की नोकझोंक होती रही. बार-बार पुलिस अभ्यर्थियों के द्वारा सभी अभ्यर्थियों को भगाया जा रहा था, लेकिन फिर भी शिक्षक के अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि शिक्षक अभ्यार्थी अपने मांगों को लेकर आज गांधी मैदान के पास एकत्रित हुए थे जिसके बाद पुलिस ने उन्हें घेर लिया था फिर किसी तरह शिक्षक पटना के डाकबंगला चौराहा पहुंच गए और वहां पर जमकर प्रदर्शन किया. वहीं पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज भी की गई जिसमें कई पुलिसकर्मी के साथ शिक्षक अभ्यर्थी भी घायल हुए हैं. साथ-साथ शिक्षक अभ्यर्थियों के द्वारा पत्थरबाजी भी की गई. लगातार भाग दौड़ की स्थिति चलती रही. जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए और कई अभ्यर्थियों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है. वहीं शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार की यह नीति सही नहीं है और इसके खिलाफ लगातार हम लोग प्रदर्शन करते रहेंगे. बता दें कि बीते मंगलवार को नीतीश कैबिनेट की मीटिंग में शिक्षक नियमावली में संशोधन कर डोमिसाइल को खत्म कर दिया गया था. राज्य सरकार के इस निर्णय का तमाम विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ शिक्षक अभ्यर्थियों में भी इस निर्णय को लेकर आक्रोश है. मंगलवार से ही सरकार के इस निर्णय के विरोध में प्रदर्शन हो रहा है और आज भी अभ्यर्थी एक बड़ा आंदोलन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details