बिहार

bihar

Bihar Bridge Collapse: 'भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की खुली पोल, इस्तीफा दें नीतीश सरकार'- RLJP प्रवक्ता

By

Published : Jun 5, 2023, 1:16 PM IST

पशुपति पारस, केंद्रीय मंत्री

पटनाःअगुवानी घाट पुल ध्वस्त मामले को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रवक्ता चंदन सिंह ने कहा है की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली नीतीश सरकार की पोल खुल गई है. जिस तरह से पुल ताश के पत्ते की तरह धाराशायी हुआ है, उससे स्पष्ट है कि यह भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ गया है और जब पहली बार इस पुल का स्ट्रक्चर गिरा था तो जांच को बात कही गई थी लेकिन जांच क्यों नहीं हुई. इसका जवाब भी सरकार नहीं दे रही है. ऐसी सरकार को गद्दी पर रहने का कोई हक नहीं है. हम मांग करेंगे की मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि कितना जायदा कमीशन लिया गया होगा, इसके घटिया निर्माण से ही पता चल रहा है.  नीतीश कुमार जब से महागठबंधन के साथ गए हैं, इन्हे कुछ दिख नहीं दे रहा है. सिर्फ जांच की बात करते है और जांच होती नहीं है. इनके अधिकारी इन्हे झांसा देते हैं और मुख्यमंत्री इसे मान लेते है. उन्होंने कहा की इस मामले की न्यायिक जांच होना चाहिए और जो जिम्मेवार है उस पर कारवाई होनी चाहिए. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details