बिहार

bihar

Ravan Dahan: मुंगेर के ऐतिहासिक पोलो मैदान में दो साल बाद धू-धू कर जला रावण, दिखा अद्भुत आतिशबाजी का नजारा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 25, 2023, 8:14 AM IST

मुंगेर के पोलो मैदान में रावण दहन

मुंगेर:बिहार के मुंगेर जिला मुख्यालय के ऐतिहासिक पोलो मैदान में असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक रावण वध कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. रावण वध का आयोजन मुंगेर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी के नेतृत्व में रामलीला मैदान ट्रस्ट के द्वारा कोरोना के दो साल बाद किया गया था. इस दौरान पोलो मैदान में अदभुत आतिशबाजी का नजारा देखने को मिला. कोरोना काल की वजह से जिले में रावण दहन का कार्यक्रम नहीं हो रहा था. असत्य पर सत्य की जीत का प्रतिक रावण वध कार्यक्रम दो साल बाद फिर से आयोजित होने को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. रावण वध देखने के लिए मुंगेर ही नहीं बल्कि खगड़िया, बेगूसराय, लखीसराय आदि जिलों से भी लगभग 50 हजार से अधिक लोग पहुंचे थे. वहीं दूसरी तरफ भीड़ को नियंत्रण करने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक स्तर पर पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी. इधर रावण वध को लेकर राम, लक्ष्मण और हनुमान सेना, रथ पर सवार होकर पोलो मैदान पहुंचे, जहां डीएम और एसपी ने दोनों की आरती उतारी. जिसके बाद राम के द्वारा बाण चलाकर रावण का वध किया गया. इस दौरान रामलीला मैदान ट्रस्ट के द्वारा आतिशबाजी का अनूठा नजारा पेश किया गया. 

ये भी पढ़ें:Rohtas Dussehra 2023 : रोहतास में डिजिटली हुआ रावण दहन, रिमोट कंट्रोल का बटन दबते ही जलने लगा लंकेश 

ये भी पढ़ें:Rawana Dahan : सहरसा में रावण दहन संपन्न, हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दशहरा का पर्व

ये भी पढ़ें: Rawan Dahan : धू-धू कर जला रावण, बुराई पर अच्छाई की जीत का दिया संदेश 

ABOUT THE AUTHOR

...view details