बिहार

bihar

Patna News: रामनवमी शोभा यात्रा की तैयारी पूरी, बीजेपी विधायक ने कहा- 'अनोखी होगी रामनवमी यात्रा'

By

Published : Mar 28, 2023, 12:59 PM IST

रामनवमी शोभा यात्रा को तैयारी पूरी

पटनाःबिहार के पटना में रामनवमी शोभा यात्रा की तैयारी जोरों पर चल रही है. पटना के डाकबंगला चौराहा पर बड़े-बड़े 3 स्टेज बनाए गए हैं. पटना के 50 जगहों से रामनवमी शोभा यात्रा निकलकर पटना के डाकबंगला के राम चौक पर पहुंचेगी. आयोजन समिति का दावा है कि पटना की रामनवमी इस बार अनोखी होगी, इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. रामनवमी शोभा यात्रा की आयोजन समिति की अगुवाई कर रहे बीजेपी विधायक नितिन नवीन का दावा है कि 50 स्थानों से जो रामनवमी की झांकी निकलकर डाक बंगला चौराहा के राम चौक पहुंचेगी. यह अनोखी झांकी होगी. इसमें कोलकाता बनारस दिल्ली सहित कई शहरों के कलाकार भी भाग लेंगे. 

ये भी पढ़ेंःChaitra Navratri 2023 : इस विशेष माला व फूल से मिलेगा मां कालरात्रि का आशीर्वाद, दुख-बुरी शक्तियों का होगा नाश

बीजेपी विधायक नितिन नवीन ने बताया कि इस बार इलेक्ट्रॉनिक झांकी भी पटनावासियों को देखने को मिलेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि पटना के सड़कों पर एक लाख से ज्यादा रामनवमी के झंडे लगाए गए हैं. हमारा प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग डाक बंगला चौराहा पहुंचे रामनवमी शोभा यात्रा सीधे डाक बंगला के राम चौक पहुंचेगी जहां पर पूजा अर्चना की जाएगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल भी इसमें शरीक होंगे. उन्होंने कहा कि इस बार भजन संध्या का भी आयोजन किया गया है, जिसमें इंडियन आईडल के कई स्टार भी पहुंचेंगे हमारी कोशिश है कि पटना का रामनवमी शोभा यात्रा अनोखा हो और इसको लेकर आयोजन समिति ने पूरा प्रयास किया है. 

 

ABOUT THE AUTHOR

...view details