बिहार

bihar

Chapra News : छपरा में अंतर्राष्ट्रीय वाॅलीबाॅल खिलाड़ी और कोच सम्मानित, सभी ने दी बधाई

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 8, 2023, 9:40 PM IST

अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी और कोच सम्मानित

छपरा : बिहार के छपरा में अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व कर लौटे खिलाड़ियों और कोच को सारण खेल सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया. वॉलीबॉल के अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक और निर्णायक प्रमोद कुमार सिंह को और वाॅलीबाॅल के खिलाड़ी अनुज कुमार सिंह समेत कई खिलाड़ियों को आज एक रंगारंग कार्यक्रम में सारण जिला खेल सम्मान से नवाजा गया. इस कार्यक्रम में अमेरिका में हॉकी का प्रशिक्षण दे रहे सारण निवासी अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक हरेंद्र सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना संदेश दिया और कहा कि उन्हें बहुत ही सुखद अनुभूति हो रही है कि आज सारण जिला में कई खिलाड़ियों को और प्रशिक्षकों को सम्मानित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में खेल महानिदेशक रविंद्र शंकरन के द्वारा खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को सम्मानित किया जाना था लेकिन वे अपरिहार्य कारणों से पहुंच नहीं सके. उनकी अनुपस्थिति में महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने प्रशिक्षकों और कई खिलाड़ियों को सम्मानित किया. अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रशिक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि मैं यह सम्मान पाकर काफी अभिभूत हूं और मुझे अपने गृह जिला में यह सम्मान मिला है. वॉलीबॉल खिलाड़ी अनुज कुमार सिंह ने कहा कि मुझे सारण के लोगों ने काफी प्यार दिया है इसके लिए मैं सभी का धन्यवाद ज्ञापन करता हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details