बिहार

bihar

Shardiya Navratri 2023 :लोगों को आकर्षित कर रहा चंद्रयान- 3 के थीम पर बना पूजा पंडाल, उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 22, 2023, 4:48 PM IST

बेतिया में चंद्रयान थीम पर दुर्गा पूजा पंडाल

बेतिया :बिहार बेतिया में शारदीय नवरात्रि की धूम मची है. माता के पट खुलने के साथ ही पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. शहर के सभी पंडालों में माता के जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है. वहीं नवरात्र को लेकर लोगों में देश भक्ति भी देखने को मिल रहा हैं. पूजा पंडालों में चंद्रयान- 3 संग देशभक्ति का दीदार से लोग आकर्षित हो रहें हैं. वहीं शारदीय नवरात्र में नरकटियागंज के आर्य समाज मंदिर रोड की चर्चा जोरों पर हो रही हैं. यहां चलंत प्रतिमाएं पिछले 30 वर्षों से लोगों के आकर्षण का केन्द्र रही है. इस बार चन्द्रयान 3 के साथ देश भक्ति का भी दीदार हो रहा.  इस बार की पूजा के लिए चन्द्रयान 3 के थीम पर भव्य पूजा पंडाल लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ हैं. जहां लोग खूब सेल्फी लेते देखे जा रहे हैं. इस बार यहां गर्भ गृह से मां वैष्णवी प्रकट होगी और भैरव बाबा का सिर 12 फीट हवा में लहरायेगा. वहीं पूजा समिति द्वारा जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. भक्ति संगीत व वैदिक मंत्रों से वातावरण गुंजायमान हो रहा है. बेतिया शहर के पावर हाउस चौक, बंगाली कोलानी, बनुछापर, कालीबाग मंदिर, दुर्गाबाग मंदिर, कोतवाली चौक, इलाराम चौक समेत अन्य पूजा स्थलों पर मां दुर्गा की चलत प्रतिमाएं पिछले कई वर्षों से लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ हैं. मां के रूप को देखने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं और उनका दीदार करते हैं. तरह-तरह की झांकियां देखने को मिलती है. जिसमें मां महिषासुर का वध करती है. मां दुर्गा की पूरी कहानी चलत प्रतिमाओ के द्वारा दिखाई जाती है.

ये भी पढ़ें : Shardiya Navratri 2023: छाती पर 8 दिनों से रखा कलश, मां के आशीर्वाद के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details